एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला गया। अब टीम इंडिया मैदान पर उतरने वाली है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम अपने पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का सामना करेगी। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार, रात के 8 बजे से मैच शुरू होगा। टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन भारतीय टीम के सामने कोई कठिन चुनौती नहीं है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-XI कैसी होगी, इसका सभी को इंतजार है।
संजू या जितेश, किसे मिलेगा मौका?
शुभमन गिल की वापसी से प्लेइंग-XI में संजू सैमसन की जगह पर खतरा मंडरा रहा है। संभावना है कि टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करेंगे। ऐसी स्थिति में संजू कहां खेलेंगे, यह बड़ा सवाल है। क्या संजू को नंबर-3 पर मौका मिलेगा या फिर उन्हें बेंच पर ही बैठा दिया जाएगा? मिडिल ऑर्डर में संजू को फिट करना मुश्किल है। ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जितेश शर्मा के लिए दरवाजे खुलते दिख रहे हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजू के खेलने को लेकर कुछ साफ-साफ नहीं कहा।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 में सिराज के तूफानी स्पेल ने भारत की झोली में डाली ट्रॉफी
नंबर-8 पर कौन आएगा?
टीम इंडिया की दूसरी बड़ी परेशानी नंबर-8 है। इस पोजिशन के लिए हेड कौच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्या किसी ऐसे खिलाड़ी की तलाश में होंगे, जो थोड़ी बहुत बल्लेबाजी कर सके। हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक को नंबर-8 के लिए प्लेइंग-XI में रखा जा सकता है लेकिन समस्या ये है कि एक फ्रंटलाइन गेंदबाज को बाहर करना पड़ेगा। अगर हर्षित खेलते हैं तो अर्शदीप सिंह को बाहर बैठना पड़ेगा। वहीं सुंदर के खेलने पर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती में से कोई एक बेंच पर रहेगा।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के चलते भारत में नहीं होगा 2026 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल
UAE कितनी चुनौती देगी?
UAE की टीम हाल ही में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज में उतरी थी। इस ट्राई सीरीज के चारों मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। UAE अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के काफी करीब पहुंच गई थी। वह 171 रन के टारगेट का पीछा करते हुए सिर्फ 4 रन से हारी। हालांकि भारत जैसी मजबूत टीम को कड़ी चुनौती देना UAE के लिए आसान नहीं है। अगर UAE की टीम भारत के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो इसे साल का सबसे बड़ा उलटफेर माना जाएगा। बताते चलें कि UAE के कोच लालचंद राजपूत हैं, जिनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।
भारत बनाम UAE मैच कहां देख सकते हैं?
भारत और UAE के बीच होने वाले एशिया कप मैच का लाइव टेलिकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। मोबाइल पर मैच का लुत्फ उठाने के लिए सोनी लिव ऐप्प डाउनलोड करना होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
भारत - अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
UAE - मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, मुहम्मद फारूक, हर्षित कौशिक, मुहम्मद जोहैब, मुहम्मद जवादुल्लाह/सगीर खान, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद रोहिद