logo

ट्रेंडिंग:

Asia Cup: सूर्या के भरोसे पर खरा उतरे कुलदीप, 1 ओवर में लिए 3 विकेट

एशिया कप 2025 में कुलदीप यादव ने UAE के खिलाफ 1 ही ओवर में 3 विकेट झटक लिए। कुलदीप का इस मुकाबले में खेलना तय नहीं था। उन्होंने मौके को दोनों हाथों से लपका है।

Suryakumar Yadav and Kuldeep Yadav

विकेट लेने के बाद सूर्यकुमार यादव संग जश्न मनाते कुलदीप यादव। (Photo Credit: BCCI/X)

इंग्लैंड दौरे पर पांचों टेस्ट मैचों में बेंच पर रहने के बाद ऐसा लग रहा था कि कुलदीप यादव को एशिया कप में भी मौका नहीं मिल पाएगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि टीम कॉम्बिनेशन के चलते उनकी प्लेइंग-XI में जगह नहीं बनती दिख रही थी। हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने स्ट्राइक गेंदबाज पर भरोसा जताया और उन्हें UAE के खिलाफ मुकाबले में उतारा। कुलदीप ने सूर्या के फैसले को सही साबित करते हुए 1 ओवर में ही 3 विकेट चटका दिए।

 

भारतीय टीम ने बुधवार (10 सितंबर) को एशिया कप 2025 के अपने पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर UAE ने सधी हुई शुरुआत की। उसकी ओपनिंग जोड़ी ने पहले 3 ओवर में 25 रन बटोर लिए। जसप्रीत बुमराह ने चौथे ओवर में अलीशान शराफू को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। अगले ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने नए बल्लेबाज मोहम्मद जोहैब को चलता किया। UAE के कप्तान मोहम्मद वसीम ने पावरप्ले के अंतिम ओवर में बुमराह को 3 चौके लगाकर तेवर दिखाए लेकिन के सामने उनकी एक नहीं चली।

 

यह भी पढ़ें: 'बुमराह खेले तो हड़ताल करूंगा,' वर्कलोड पर जडेजा ने कसा तंज

कुलदीप का कहर

पावरप्ले खत्म होने के बाद गेंदबाजी अटैक पर आए कुलदीप ने अपने पहले ओवर में 4 रन दिए। इसके बाद उन्होंने अपने अगले ओवर की शुरुआत विकेट के साथ की। कुलदीप ने राहुल चोपड़ा (3) को शुभमन गिल के हाथों लपकवाया। दो गेंद बाद इस लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिनर ने वसीम (19) को LBW आउट किया। कुलदीप का कहर यहीं नहीं थमा। उन्होंने आखिरी गेंद पर हर्षित कौशिक को चलता कर 50 के स्कोर पर UAE की आधी टीम समेट दी।

 

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 में सिराज के तूफानी स्पेल ने भारत की झोली में डाली ट्रॉफी

 

57 पर ऑलआउट हुई UAE की टीम

कुलदीप यादव के ट्रिपल अटैक से UAE की पारी ऐसी बिखरी कि वह संभल ही नहीं पाई। उसके आखिरी 5 विकेट 7 रन बनाने में ही गिर गए। कुलदीप ने 14वें ओवर की पहली गेंद पर हैदर अली को आउट कर UAE की पारी 57 रन पर खत्म की। उन्होंने 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट झटके। ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 2 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट लिए। बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती के खाते में एक-एक विकेट रहे।

 

भारत की प्लेइंग-XI: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

 

UAE की प्लेइंग-XI: मुहम्मद जोहैब, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पाराशर, हर्षित कौशिक, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap