एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत की झोली में एक और गोल्ड आ गया है। अर्जुन बबूता और एलावेनिल वालारिवान की जोड़ी ने यह गोल्ड दिलाया है। भारतीय जोड़ी ने शनिवार (23 अगस्त) को 10 मीटर एयर राइफल मिक्स टीम इवेंट में चीन की डिंगके लू और शिनलू पेंग को 17-11 से हराकर पहला स्थान हासिल किया।
शुरुआत में पिछड़ गई थी भारतीय जोड़ी
कजाकिस्तान के शिमकेंट में जारी 16वीं एशियन चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में अर्जुन-एलावेनिल की जोड़ी शुरुआत में पिछड़ गई थी। उन्होंने 9.5 और 10.1 के शॉट लगाए थे। इसके बाद के राउंड में भारतीय जोड़ी ने जबरदस्त वापसी की और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेकर SA20 ऑक्शन में उतरे ये खिलाड़ी
एलावेनिल का दूसरा गोल्ड
तमिलनाडु से आने वाली एलावेनिल वालारिवान ने कल विमेंस 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड पर निशाना साथा था। एलावेनिल एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में टीम इवेंट में भी गोल्ड और सिल्वर जीत चुकी हैं।
26 साल की एलावेनिल ने वर्ल्ड कप में एक से ज्यादा गोल्ड मेडल जीता है। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड अपने नाम कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल हुए बीमार, दलीप ट्रॉफी 2025 से हो सकते हैं बाहर
अर्जुन ने भी टीम इवेंट में जीता था गोल्ड
अर्जुन बबूता ने भी एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 के में मेंस 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में गोल्ड जीता था। उन्होंने रुद्राक्ष पाटिल और किरण जाधव के साथ मिलकर भारत को गोल्ड दिलाया।