आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज (22 फरवरी) ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का आमना-सामना होगा। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भिड़ेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। कंगारू टीम 2006 और 2009 में चैंपियन बनी थी। दूसरी ओर इंग्लैंड ने 2004 और 2013 में फाइनल तक का सफर तय किया लेकिन ट्रॉफी उनके हाथ नहीं आई।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की हालिया फॉर्म कैसी है?
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के हाथों 2 मैचों की वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड चैंपियन टीम इस टूर्नामेंट में अपनी पेस तिकड़ी के बिना उतर रही है। कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे, जबकि मिचेल स्टार्क ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। ऑस्ट्रेलिया को मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस की भी कमी खलेगी। मार्श चोट के कारण बाहर हैं। वहीं स्टोइनिस ने टूर्नामेंट से ठीक पहले वनडे से संन्यास ले लिया था।
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ने तोड़ा हार का सिलसिला, अफगानिस्तान को 107 रन से धोया
दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम भी आउट ऑफ फॉर्म है। उन्हें कुछ ही दिन पहले भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया था। इंग्लैंड की टीम पिछले पांच वनडे मैचों में से एक ही जीत पाई है। ऐसे में कप्तान जोस बटलर के सामने टीम को विनिंग ट्रैक पर लाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।
जो रूट नंबर 4 पर खेलेंगे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से एक दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-XI का ऐलान कर दिया है। जो रूट की जगह जेमी स्मिथ नंबर 3 पर उतरेंगे। जेमी स्मिथ विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। रूट नंबर 4 पर खेलेंगे। जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड नई गेंद से डालेंगे। ब्राइडन कार्स उनका साथ निभाएंगे। आदिल रशीद एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को रहना होगा सतर्क, बड़ा खतरा है ये पाकिस्तानी बॉलर
इंग्लैंड की प्लेइंग-XI: फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-XI: ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबट, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंशर जॉनसन