logo

ट्रेंडिंग:

50+ की 7 पार्टनरशिप, ऑस्ट्रेलिया ने एशेज में तोड़ा 134 साल पुराना रिकॉर्ड

पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इतिहास रच दिया। टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 50 से ज्यादा रनों की सात साझेदारियां की हैं।

Australia cricket team

ऑस्ट्रेलिया की टीम: Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले जा रहे पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा बल्लेबाजी प्रदर्शन किया, जिसने टेस्ट क्रिकेट के 134 साल पुराने इतिहास में अपनी अलग पहचान बना ली। मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिली अप्रत्याशित हार के बाद श्रृंखला में 4–1 की जीत की ओर बढ़ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले में पूरी तरह से नियंत्रण स्थापित कर लिया है।

 

इंग्लैंड की पहली पारी के 384 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 529 रन बना लिए और 134 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक जड़ते हुए नाबाद 129 रन बनाए, जबकि इससे पहले ट्रेविस हेड ने आक्रामक अंदाज में 163 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से जो रूट का 160 रन का शतक भी ऑस्ट्रेलिया के दबदबे को कम नहीं कर सका।

 

यह भी पढ़ें: भारत में टी20 का एक भी मैच नहीं खेलेगा बांग्लादेश, ICC की मीटिंग में क्या हुआ?

50 रन से ज्यादा की सात साझेदारियां

ऑस्ट्रेलिया की इस पारी को ऐतिहासिक बनाने वाली बात पूरी बल्लेबाजी लाइन-अप की निरंतरता रही। टीम ने एक ही पारी में 50 रन से ज्यादा की सात साझेदारियां कीं। टेस्ट क्रिकेट के 134 साल के इतिहास में इससे पहले यह कारनामा सिर्फ एक बार हुआ था, जब 2007 में द ओवल में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने ऐसा किया था। वह मैच अनिल कुंबले के इकलौते टेस्ट शतक के लिए भी जाना जाता है।

 

ऑस्ट्रेलिया इस रिकॉर्ड की बराबरी करने से बस थोड़ा चूक गया। एकमात्र साझेदारी जो 50 रन तक नहीं पहुंच सकी, वह एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ के बीच 27 रन की रही।

 

यह भी पढ़ें: IPL से बाहर निकाले जाने के बाद, PSL में शामिल हुए मुस्ताफिजुर रहमान

अबतक किसी भी टीम ने नहीं की थी ऐसी साझेदारी

एशेज के लंबे इतिहास में अब तक किसी भी टीम ने एक पारी में सात अर्धशतकीय साझेदारियां नहीं की थीं। इससे पहले का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 1892 में इंग्लैंड के नाम था, जब उसने एडिलेड में छह 50+ साझेदारियां की थीं। यह रिकॉर्ड 134 साल तक कायम रहा।

 

अब तक एशेज में केवल चार बार ऐसा हुआ है, जब किसी पारी में छह 50 रन से ज्यादा की साझेदारियां बनी हों, जिससे SCG में ऑस्ट्रेलिया का यह प्रदर्शन और भी खास बन जाता है।

एशेज में अबतक की सबसे बड़ी 50 रनों की साझेदारी

टीम  50 + रनों की साझेदारी वेन्यू  ईयर
ऑस्ट्रेलिया 7  SCG 2025
इंग्लैंड 6 एडिलेड 1892
इंग्लैंड 6 ब्रिसबेन 1928
ऑस्ट्रेलिया                                 6 ब्रिसबेन 2006
ऑस्ट्रेलिया                             6   ब्रिसबेन 2025

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap