logo

ट्रेंडिंग:

घुटनों पर आया बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, खिलाड़ियों ने क्यों मचाया था बवाल?

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़बोले नजमुल इस्लाम को फाइनेंस कमिटी के चेयरमैन के पद से हटा दिया है। खिलाड़ियों के बवाल के बाद बोर्ड ने यह फैसला लिया है। क्या है बवाल की पूरी कहानी? यहां जानिए।

Bangladesh Cricket Players

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान बांग्लादेश के खिलाड़ी, Photo Credit: ICC/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बांग्लादेशी खिलाड़ियों के हंगामे के बाद आखिरकार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को नजमुल इस्लाम पर ऐक्शन लेना ही पड़ा है। BCB ने गुरुवार (15 जनवरी) को बड़बोले नजमुल इस्लाम को बोर्ड के फाइनेंस कमिटी के चेयरमैन के पद से हटा दिया है। नजमुल ने हाल ही में बांग्लादेशी खिलाड़ियों के लेकर बयान दिए थे, जिसके बाद प्लेयर्स ने जमकर बवाल काटा और फिर बोर्ड को घुटनों पर आना पड़ा।

 

क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश (CWAB) ने नजमुल के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था। CWAB ने कहा था कि अगर वह गुरुवार दोपहर 1 बजे तक अपने पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो खिलाड़ी सभी तरह के क्रिकेट को बायकॉट करेंगे। नजमुल का इस्तीफा नहीं आने पर खिलाड़ी भी अपने रुख पर कायम रहे और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के दो मैचों में टॉस भी नहीं हो सका। साथ ही ढाका क्रिकेट लीग के 4 मैच भी रद्द हो गए।

 

यह भी पढ़ें: इंडिया ओपन में चिड़िया ने बैडमिंटन कोर्ट पर किया पैखाना, रोकना पड़ा मैच

खिलाड़ियों ने दिखाई एकजुटता

बायकॉट के कारण जब ढाका क्रिकेट लीग के मैच नहीं हुए, तब BCB ने नजमुल को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया। मगर CWAB की अपील पर BPL में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी नजमुल को पद से तुरंत हटाने की अपनी मांग पर एकजुट रहे। खिलाड़ियों और जनता के दबाव में आखिरकार BCB को कार्रवाई करनी ही पड़ी।

 

नजमुल को फाइनेंस कमिटी के चेयरमैन के पद से हटा दिया गया। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि वह बोर्ड डायरेक्टर बने रहेंगे या नहीं। BCB ने अपने बयान में कहा, 'बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यह बताना चाहता है कि हालिया घटनाक्रमों को देखने के बाद और बोर्ड के सर्वोत्तम हित के लिए BCB अध्यक्ष ने नजमुल इस्लाम को फाइनेंस कमिटी के चेयरमैन के पद से तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया है।'

 

बयान में आगे कहा गया, 'अगले आदेश तक BCB अध्यक्ष फाइनेंस कमिटी के कार्यवाहक चेयरमैन का पद संभालेंगे। BCB दोहराता है कि क्रिकेटरों का हित ही उसकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। बोर्ड अपने अधिकार क्षेत्र के तहत सभी खिलाड़ियों के सम्मान और गरिमा को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से कमिटेड है।'

 

यह भी पढ़ें: रियान पराग या आयुष बदोनी, T20 वर्ल्ड कप में वॉशिगंटन सुंदर को कौन करेगा रिप्लेस?

बवाल की जड़ क्या थी?

मुस्तफिजुर रहमान को IPL से निकाले जाने के बाद BCB ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया था। उसने कहा वर्ल्ड क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी ICC से मांग की कि बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में शिफ्ट किए जाएं। टी20 वर्ल्ड कप में एक महीने से भी कम समय बचे हुए हैं। ऐसे में बांग्लादेश के मैचों को श्रीलंका में कराना मुश्किल है। कोई रास्ता निकालने के लिए BCB और ICC के बीच बातचीत चल रही है। 

 

संभावना जताई जा रही है कि बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप का बायकॉट कर सकता है। ऐसा होता है तो BCB को अपने खिलाड़ियों को मुआवजा देना पड़ेगा। इसी से जुड़े सवाल पूछे जाने पर नजमुल ने कहा था कि खिलाड़ियों को कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा, क्योंकि उन्होंने अब तक मिले समर्थन को सही साबित नहीं किया है और वे एक भी ICC टूर्नामेंट नहीं जीत पाए हैं। उनके इस बयान के बाद बांग्लादेश क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया। सभी ने एक सूर में नजमुल के बयान की आलोचना की। सीनियर ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने इस मामले पर कहा, 'क्रिकेट बोर्ड हमारा अभिभावक है लेकिन उनमें से किसी एक का ऐसी बात कहना बेहद निराशाजनक है।'

तमीम को कहा था 'भारत का एजेंट'

यह वही नजमुल हैं, जिन्होंने कुछ दिनों पहले बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को 'भारत का एजेंट' बताया था। तमीम ने भारत के साथ गतिरोध को संयम से संभालने की बात कही थी और चेतावनी दी थी कि आज लिए गए फैसलों का असर 10 साल तक दिखेगा। तमीम के इस बयान पर नजमुल ने रिएक्शन दिया था, जिसके बाद उस समय भी जोरदार बवाल हुआ था।

 

CWAB के अध्यक्ष मोहम्मद मिथुन ने नजमुल के खिलाफ कार्रवाई होने से पहले कहा, 'हम BCB ​​के साथ कई मुद्दों पर बात कर रहे हैं लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। अब हम निराश हैं। क्रिकेटर सम्मान के लिए खेल रहे हैं। हमने उनसे (नजमुल से) माफी मांगने को कहा लेकिन वह और अधिक अड़ियल हो गए। वह ऐसी टिप्पणी नहीं कर सकते।'


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap