logo

ट्रेंडिंग:

इंडिया ओपन 2026: चिड़िया ने बैडमिंटन कोर्ट पर किया पैखाना, रोकना पड़ा मैच

इंडियन ओपन 2026 का आयोजन नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में किया जा रहा है, जहां सफाई लेकर बवाल मचा हुआ है। गुरुवार को चिड़िया ने कोर्ट पर ही पैखाना कर दिया, जिसके चलते मैच को रोकना पड़ा।

India Open 2026 HS Prannoy Badminton

एचएस प्रणॉय, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में साफ-सफाई को लेकर डेनमार्क की शटलर मिआ ब्लिकफेल्ट ने सवाल उठाए थे। ब्लिकफेल्ट ने मीडिया के सामने कहा था कि ट्रेनिंग वेन्यू पर काफी गंदगी है। यहां-वहां कबूतरों को पैखाना पड़ा हुआ है। उनके बयान के बाद इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम को बैडमिंटन फेडरेशन ऑफ इंडिया (BAI) ने कबूतर-फ्री बताया था। BAI का कहना था कि कबूतर सिर्फ ट्रेनिंग वेन्यू पर ही हैं। 

 

BAI के दावे के एक दिन बाद ही इस स्टेडियम में चल रहा इंडिया ओपन का मैच चिड़िया के पैखाना के कारण दो बार रोकना पड़ा। गुरुवार (15 जनवरी) को मेंस प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत के एचएस प्रणॉय और सिंगापुर के लोह कीन यू की टक्कर हो रही थी। पहले गेम का दूसरा हाफ बेहद रोमांचक पड़ाव पर था तभी कोर्ट पर चिड़िया का पैखाना आ गिरा। इसके बाद तीसरे गेम में भी चिड़ियों ने बाधा डाला।

 

यह भी पढ़ें: रियान पराग या आयुष बदोनी, T20 वर्ल्ड कप में वॉशिगंटन सुंदर को कौन करेगा रिप्लेस?

यह भी पढ़ें: सूर्यवंशी-म्हात्रे के अलावा अंडर-19 वर्ल्ड कप में किन पर रहेंगी निगाहें?

सिंगापुर के खिलाड़ी को हो रही सांस लेने में दिक्कत

तीन गेम तक चले प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में प्रणॉय को हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद उन्होंने कन्फर्म किया कि चिड़िया के पैखाना के कारण मैच रुका था। इसके अलावा उन्होंने बाकी कोई परेशानी नहीं बताई। बता दें कि दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी के कारण डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। वर्ल्ड नंबर-2 एंटोनसेन का कहना था कि शहर में प्रदूषण का स्तर उनके स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित नहीं था। 

 

प्रणॉय ने परिस्थितियों को लेकर कहा कि यह सभी के लिए एक जैसा है। ठंड बहुत है लेकिन कुछ देर के खेल के बाद इसका असर नहीं दिखता। दूसरी तरफ लोह ने कहा कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। सिंगापुर के इस खिलाड़ी ने बताया कि जब वह नहीं खेल रहे होते हैं, तो मास्क लगाकर रहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने होटल कमरे से भी बाहर निकलने से हिचक रहे हैं। बताते चलें कि इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में इस साल अगस्त में वर्ल्ड चैंपियनशिप भी होनी है।

Related Topic:#Badminton

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap