logo

ट्रेंडिंग:

'मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करें', BCCI ने शाहरुख की टीम को दिया निर्देश

बीसीसीआई ने केकेआर को बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने को कहा है। मुस्तफिजुर को आईपीएल में खिलाने को लेकर कुछ दिन से जमकर बवाल हो रहा है।

Mustafizur Rahman

मुस्तफिजूर रहमान और शाहरुख खान। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की आईपीएल टीम KKR को बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया है। BCCI का यह निर्देश ऐसे समय आया है, जब मुस्तफिजुर को लेकर देश में जमकर बवाल हो रहा है।

 

मुस्तफिजुर को शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खरीदा था। इसे लेकर ही बवाल हो रहा था। बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था। हिंदू संगठनों ने मुस्तफिजुर को खरीदने पर शाहरुख खान को 'गद्दार' तक कह दिया था।

 

अब इस पूरे विवाद पर ऐक्शन लेते हुए BCCI ने मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने को कहा है। BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि अगर किसी रिप्लेसमेंट की जरूरत होगी तो बोर्ड इसकी इजाजत भी देगा।

 

यह भी पढ़ें-- जिस बांग्लादेशी मुस्तफिजुर रहमान को लेकर मचा है बवाल, उनका IPL रिकॉर्ड कैसा है?

BCCI ने क्या कहा?

BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, 'हाल में हो रहे घटनाक्रमों को देखते हुए BCCI ने KKR को बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया है। BCCI ने यह भी कहा है कि अगर वे किसी रिप्लेसमेंट की मांग करते हैं उसकी इजाजत भी होगी।'

 

ये फैसला क्यों लिया गया?

देवजीत सैकिया से जब पूछा गया कि BCCI ने KKR को ऐसा करने के लिए क्यों कहा तो उन्होंने जवाब दिया, 'हालिया घटनाक्रमों की वजह से।'

 

बांग्लादेश में हाल ही में हिंदुओं की हत्या के मामला सामने आने के बाद भारत में भी बवाल हो रहा है। भारत में कई हिंदू संगठनों और कथावाचकों ने मुस्तफिजुर रहमान को IPL में खिलाने पर KKR की आलोचना की थी। इसके बाद से ही BCCI पर भी दबाव बढ़ गया था।

 

यह भी पढ़ें-- IPL: आंद्रे रसेल ने शाहरुख खान के कहने पर लिया संन्यास, KKR के CEO ने खोला राज

मुस्तफिजुर का क्यों हो रहा था विरोध?

मुस्तफिजुर बांग्लादेश के क्रिकेटर हैं और वहां हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हिंसा हो रही है। हाल ही में कुछ हिंदुओं की हत्या भी हुई है। इसे लेकर भारत ने भी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सामने चिंता जताई है।

 

हिंदू संगठनों का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं और शाहरुख खान उनके खिलाड़ियों को IPL में खिला रहे हैं।

 

कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने एक दिन पहले ही कहा था कि बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को आवाज उठानी चाहिए कि जो वहां हमारे हिंदू भाई रहते हैं, उनकी रक्षा-सुरक्षा हो, उनकी हिफाजत हो और उन्हें किसी भी तरह से परेशान न किया जाएगा।

 

बीजेपी नेता संगीत सोम ने शाहरुख खान को 'गद्दार' कह दिया था। उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है। हिंदुओं की बहन-बेटियों के साथ बलात्कार हो रहा है। वहां भारत विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं और इन सबके बावजूद शाहरुख खान जैसे गद्दार लोग वहां पैसा लगा रहे हैं। जो भारत के खिलाफ काम कर रहा है, उसके खिलाड़ी पर पैसा लगाया जा रहा है।

 

इससे पहले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर और रामभद्राचार्य ने भी मुस्तफिजुर को लेकर शाहरुख खान को आड़े हाथों लिया था। रामभद्राचार्य ने शाहरुख खान को देशद्रोह बता दिया था। उन्होंने कहा था, 'शाहरुख खान कोई हीरो नहीं है। उनका कोई चरित्र नहीं है। निरंतर उनका रुख देशद्रोही रहा है।'

 

वहीं, देवकीनंदन ठाकुर ने कहा था कि अगर बांग्लादेशी खिलाड़ी को बाहर नहीं किया जाता है तो हिंदू कोलकाता नाइट राइडर्स का बायकॉट करेंगे।

Related Topic:#BCCI#Shahrukh Khan

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap