logo

ट्रेंडिंग:

भारत से हारने पर ट्रॉफी लेकर भागे मोहसिन नकवी? वीडियो में खुली पोल

पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी मंत्री मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर मैदान से जाते दिखाई दिए।

Asia Cup

मोहसिन नकवी, Photo Credit: Social Media

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुए इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनातनी देखने को मिली। भारतीय टीम ने जीत तो हासिल की लेकिन पाकिस्तान के गृहमंत्री और ACC प्रेसीडेंट मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से ही इनकार कर दिया। भारतीय खिलाड़ियों की मांग थी कि ट्रॉफी किसी तटस्थ अधिकारी के हाथों यह ट्रॉफी उन्हें दी जाए लेकिन मोहसिन नकवी फिर भी मंच पर खड़े रहे। भारतीय खिलाड़ी भी अपने फैसले पर अडिग रहे और कप्तान सूर्यकुमार यादव ट्रॉफी लेने नहीं गए। काफी देर इंतजार करने के बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी अपने साथ लेकर मंच से जाते दिखाई दिए। इस हरकत ने पाकिस्तान की एक बार फिर वैश्विक मंच पर बेइज्जती करवा दी है।  

 

अधिकारियों ने जब मोहसिन नकवी को बताया कि भारतीय टीम उनके हाथों से ट्रॉफी नहीं लेना चाहती तो उन्होंने कुछ देर इंतजार किया। वह ट्रॉफी अपने हाथों से देने पर अड़े रहे लेकिन भारतीय टीम ने अपना फैसला नहीं बदला। मोहसिन नकवी कुछ समय पोडियम पर इंतजार करते रहे और फिर मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी और मेडल लेकर स्टेडियम से बाहर निकलने का फैसला किया। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मोहसिन नकवी स्टेडियम से बाहर जा रहे हैं। इस बीच कुछ अधिकारी मोहसिन के हाथों से ट्रॉफी लेते हुए भी नजर आए। 

 

यह भी पढ़ें: 55 मिनट तक छिपती रही PAK टीम, बाहर आई तो लगे 'India-India' के नारे

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहसिन नकवी पोडियम पर खड़े भारतीय खिलाड़ियों का इंतजार कर रहे हैं लेकिन भारतीय खिलाड़ी ट्रॉफी लेने नहीं पहुंचे। इस दौरान भारतीय खिलाड़ी वहीं पास में ही ग्राउंड पर मस्ती करते नजर आए। मोहसिन नकवी ने कुछ देर इंतजार किया और फिर वह पोडियम से नीचे उतर गए और ग्राउंड से बाहर निकलते दिखाई दिए। इस दौरान वह अधिकारियों से कुछ बातचीत करते दिखाई दिए और एक अधिकारी उनके हाथ से ट्रॉफी लेता है। मोहसिन नकवी की ट्रॉफी लेकर जाने की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई। 

भारत ने क्यों नहीं ली ट्रॉफी?

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने साफ कहा कि भारतीय टीम ने यह फैसला लिया था कि वे ट्रॉफी मोहसिन नकवी से नहीं लेंगे, क्योंकि वह पाकिस्तान के प्रमुख नेताओं में से एक हैं। उन्होंने आगे कहा कि मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी ना लेने का मतलब यह  बिल्कुल नहीं है कि वह ट्रॉफी और मेडल लेकर चले जाएं।

 

उन्होंने मोहसिन नकवी पर आरोप लगाते हुए कहा, 'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और खेल भावना के खिलाफ है। हमें उम्मीद है कि ट्रॉफी और मेडल जल्द ही भारत को लौटाए जाएंगे। इस मामले को हम नवंबर में होने वाली आईसीसी कॉन्फ्रेंस में उठाएंगे।' उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई इस पूरे मामले को लेकर औपचारिक विरोध दर्ज करेगा। 

 

यह भी पढ़ें: शिया कप जीतने वाली टीम इंडिया को BCCI कितना इनाम देगी? सामने आई डिटेल

सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बाढ़

इस घटना ने पाकिस्तान की एक और इंटरनेशनल बेइज्जती करवा दी। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि लड़कर नहीं तो चोरी करके ही सही पाकिस्तान एशिया कप की ट्रॉफी ले ही गया। एक महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'कौन रात के अंधरे में ट्रॉफी चुराता है? पाकिस्तान का मोहसिन नकवी।'

 

राजा नाम के एक व्यक्ति ने एक्स पर लिखा, 'मोहसिन नकवी पाकिस्तान के फेल हो चुके मार्शल आसिम मुनीर से कहेंगे कि साहब हम मैच तो हार गए लेकिन ट्रॉफी चुरा ली। अब आप दावा कर सकते हैं कि एशिया कप हमारा है ठीक वैसे ही जैसा आपने ऑपरेशन सिंदूर में किया था। जब हम युद्ध हार गए थे लेकिन जीत बताकर जश्न मनाया था।'

 

एक व्यक्ति ने भारतीय खिलाड़ियों की वीडियो शेयर कर लिखा, 'पाकिस्तान का मंत्री मोहसिन नकवी मंच पर खड़ा भारत को एशिया कप की ट्रॉफी देने का इंतजार कर रहा था लेकिन भारतीय खिलाड़ी मजे से अपना फोन चला रहे थे और मस्ती कर रहे थे। इतनी बेइज्जती मैं तो ना सहता। यह बहुत बुरा था।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap