भारत से हारने पर ट्रॉफी लेकर भागे मोहसिन नकवी? वीडियो में खुली पोल
पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी मंत्री मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर मैदान से जाते दिखाई दिए।

मोहसिन नकवी, Photo Credit: Social Media
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुए इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनातनी देखने को मिली। भारतीय टीम ने जीत तो हासिल की लेकिन पाकिस्तान के गृहमंत्री और ACC प्रेसीडेंट मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से ही इनकार कर दिया। भारतीय खिलाड़ियों की मांग थी कि ट्रॉफी किसी तटस्थ अधिकारी के हाथों यह ट्रॉफी उन्हें दी जाए लेकिन मोहसिन नकवी फिर भी मंच पर खड़े रहे। भारतीय खिलाड़ी भी अपने फैसले पर अडिग रहे और कप्तान सूर्यकुमार यादव ट्रॉफी लेने नहीं गए। काफी देर इंतजार करने के बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी अपने साथ लेकर मंच से जाते दिखाई दिए। इस हरकत ने पाकिस्तान की एक बार फिर वैश्विक मंच पर बेइज्जती करवा दी है।
अधिकारियों ने जब मोहसिन नकवी को बताया कि भारतीय टीम उनके हाथों से ट्रॉफी नहीं लेना चाहती तो उन्होंने कुछ देर इंतजार किया। वह ट्रॉफी अपने हाथों से देने पर अड़े रहे लेकिन भारतीय टीम ने अपना फैसला नहीं बदला। मोहसिन नकवी कुछ समय पोडियम पर इंतजार करते रहे और फिर मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी और मेडल लेकर स्टेडियम से बाहर निकलने का फैसला किया। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मोहसिन नकवी स्टेडियम से बाहर जा रहे हैं। इस बीच कुछ अधिकारी मोहसिन के हाथों से ट्रॉफी लेते हुए भी नजर आए।
यह भी पढ़ें: 55 मिनट तक छिपती रही PAK टीम, बाहर आई तो लगे 'India-India' के नारे
Mohsin Naqvi to Failed Marshal Asim Munir be like: Huzoor we lost the match but stole the trophy, you can now claim winning the Asia Cup exactly like Operation sindoor where we lost the war and but claimed victory. Typical Pakistanis. Chor!!! pic.twitter.com/LYuDI2Lk2N
— Raja Muneeb (@RajaMuneeb) September 28, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहसिन नकवी पोडियम पर खड़े भारतीय खिलाड़ियों का इंतजार कर रहे हैं लेकिन भारतीय खिलाड़ी ट्रॉफी लेने नहीं पहुंचे। इस दौरान भारतीय खिलाड़ी वहीं पास में ही ग्राउंड पर मस्ती करते नजर आए। मोहसिन नकवी ने कुछ देर इंतजार किया और फिर वह पोडियम से नीचे उतर गए और ग्राउंड से बाहर निकलते दिखाई दिए। इस दौरान वह अधिकारियों से कुछ बातचीत करते दिखाई दिए और एक अधिकारी उनके हाथ से ट्रॉफी लेता है। मोहसिन नकवी की ट्रॉफी लेकर जाने की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई।
🚨 BREAKING: ACC Chairman Mohsin Naqvi personally handed over the Asia Cup trophy 🏆 to Shahid Afridi & Haris Rauf in Karachi 😂
— NavaBharatSpeak (@NavaBharatSpeak) September 29, 2025
A full victory parade was organized to celebrate Pakistan’s imaginary win 🤡🇵🇰#AsiaCupFinal #INDvsPAK #PakistanCricket #IndianCricket pic.twitter.com/QNW9vkISQM
भारत ने क्यों नहीं ली ट्रॉफी?
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने साफ कहा कि भारतीय टीम ने यह फैसला लिया था कि वे ट्रॉफी मोहसिन नकवी से नहीं लेंगे, क्योंकि वह पाकिस्तान के प्रमुख नेताओं में से एक हैं। उन्होंने आगे कहा कि मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी ना लेने का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि वह ट्रॉफी और मेडल लेकर चले जाएं।
#WATCH मुंबई | BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, "हमने ACC अध्यक्ष से एशिया कप 2025 ट्रॉफी न लेने का फैसला किया है, जो पाकिस्तान के प्रमुख नेताओं में से एक हैं। इसलिए हमने उनसे इसे न लेने का फैसला किया। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह(ACC अध्यक्ष) पदकों के साथ ट्रॉफी भी ले जाएँगे।… pic.twitter.com/LFccRYd1J2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2025
उन्होंने मोहसिन नकवी पर आरोप लगाते हुए कहा, 'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और खेल भावना के खिलाफ है। हमें उम्मीद है कि ट्रॉफी और मेडल जल्द ही भारत को लौटाए जाएंगे। इस मामले को हम नवंबर में होने वाली आईसीसी कॉन्फ्रेंस में उठाएंगे।' उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई इस पूरे मामले को लेकर औपचारिक विरोध दर्ज करेगा।
यह भी पढ़ें: एशिया कप जीतने वाली टीम इंडिया को BCCI कितना इनाम देगी? सामने आई डिटेल
India refused to collect the Asia Cup from PCB Chairman Mohsin Naqvi, so he left the stadium with the trophy. What clownery is this? 🤯 pic.twitter.com/tLuvXMn29C
— Sameer Allana (@HitmanCricket) September 28, 2025
सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बाढ़
इस घटना ने पाकिस्तान की एक और इंटरनेशनल बेइज्जती करवा दी। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि लड़कर नहीं तो चोरी करके ही सही पाकिस्तान एशिया कप की ट्रॉफी ले ही गया। एक महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'कौन रात के अंधरे में ट्रॉफी चुराता है? पाकिस्तान का मोहसिन नकवी।'
Indian Team celebrated with imaginary Asia Cup Trophy😭😂
— Rajiv (@Rajiv1841) September 28, 2025
They have just roasted Mohsin Naqvi & Pakistan throughout the tournament🤣pic.twitter.com/6Hm7qWxnBq
राजा नाम के एक व्यक्ति ने एक्स पर लिखा, 'मोहसिन नकवी पाकिस्तान के फेल हो चुके मार्शल आसिम मुनीर से कहेंगे कि साहब हम मैच तो हार गए लेकिन ट्रॉफी चुरा ली। अब आप दावा कर सकते हैं कि एशिया कप हमारा है ठीक वैसे ही जैसा आपने ऑपरेशन सिंदूर में किया था। जब हम युद्ध हार गए थे लेकिन जीत बताकर जश्न मनाया था।'
Interior Minister of Pakistan Mohsin Naqvi was on stage to present Asia Cup Trophy to Team India.
— Incognito (@Incognito_qfs) September 28, 2025
And Indian Team players were busy on their phones. Ignored him so hard. This is brutal. 😂😂😂 pic.twitter.com/8jDT1Vq11k
एक व्यक्ति ने भारतीय खिलाड़ियों की वीडियो शेयर कर लिखा, 'पाकिस्तान का मंत्री मोहसिन नकवी मंच पर खड़ा भारत को एशिया कप की ट्रॉफी देने का इंतजार कर रहा था लेकिन भारतीय खिलाड़ी मजे से अपना फोन चला रहे थे और मस्ती कर रहे थे। इतनी बेइज्जती मैं तो ना सहता। यह बहुत बुरा था।'
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap