इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए मिनी-ऑक्शन इस बार अबू धाबी में हो रहा है। इस बार के आईपीएल में दस टीमें हिस्सा ले रही हैं। IPL 2026 के मिनी-ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियां सबसे बेहतर क्रिकेटर्स को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बड़ी सावधानी से बोली लगा रही हैं। आईपीएल इतिहास में सबसे फिसड्डी टीमों में से एक दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) भी बड़े खिलाड़ियों से अपनी टीम को लबरेज करने के लिए ऑक्शन में शामिल है। हालांकि, DC अपने पुराने खिलाड़ियों को रिटेन करके पहले से ही टूर्नामेंट के लिए तैयार है। मगर, मिनी-ऑक्शन में फ्रेंचाइजी को कुछ और बेहतर खिलाड़ियों की तलाश है।
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स कभी भी फाइनल मैच नहीं जीत सकी है। ऐसे में इस बार दिल्ली कैपिटल्स को अपने खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं। DC आज अबू धाबी में हुई बोली में किसी खिलाड़ी को चुनने वाली पहली फ्रेंचाइजी बनी। DC ने दक्षिण अफ्रीका के स्टार बैटर डेविड मिलर को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा। बोली के दौरान मिलर पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई।
यह भी पढ़ें: IPL नीलामी के बाद कैसी बनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम? पूरी लिस्ट देखिए
दिल्ली कैपिटल्स ने इन खिलाड़ियों को खरीदा
इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट को 2 करोड़ रुपये में खरीदा। DC ने जम्मू और कश्मीर के ऑलराउंडर औकिब नबी डार के लिए बड़ी रकम खर्चते हुए 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा। दिल्ली कैपिटल्स द्वारा खरीदे गए खिलाड़ियों की पूरी सूची: डेविड मिलर (2 करोड़ रुपये), बेन डकेट (2 करोड़ रुपये), औकीब नबी डार (8.4 करोड़ रुपये), वहीं, पथुम निसांका को 4 करोड़, लुंगी एनगिडी को 2 करोड़, साहिल पारख को 30 लाख, काइल जैमीसन को 2 करोड़ और पृथ्वी शॉ 75 लाख रुपये में खरीदा।
नबी का बेस प्राइज 30 लाख रुपये था। जम्मू और कश्मीर के इस ऑलराउंडर ने घरेलू क्रिकेट में भारत के सबसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक के रूप में अपनी जगह बनाई है। रणजी ट्रॉफी के पहले हाफ में, नबी ने पांच मैचों में 13.27 की औसत से 29 विकेट लिए हैं, जिसमें 24 रन देकर 7 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: IPL नीलामी के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तैयार? पूरी लिस्ट देखिए
DC के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट
अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय, अजय मंडल, कुलदीप यादव, मिशेल स्टार्क, टी. नटराजन, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा। ट्रेड इन: नीतीश राणा (RR से ट्रेड किया गया)।
DC के रिलीज किए गए खिलाड़ी
फाफ डू प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, डोनोवन फरेरा (RR को ट्रेड किया गया), सेदिकुल्लाह अटल, मनवंत कुमार, मोहित शर्मा और दर्शन नलकांडे।