logo

ट्रेंडिंग:

इधर हार पर हार, उधर शराब पीकर मस्त थे इंग्लैंड के खिलाड़ी? अब जांच की तैयारी

एशेज सीरीज में लगातार हार रही इंग्लैंड टीम के मैनेजर का कहना है कि अब इस बात की जांच कराई जाएगी कि टीम के खिलाड़ियों ने ब्रेक के दौरान ज्यादा शराब तो नहीं पी।

england cricket team

इंग्लैंड क्रिकेट टीम, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज टेस्ट सीरीज जारी है और इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद बुरा रहा है। 5 टेस्ट मैचों वाले इस टूर्नामेंट में अभी तक तीन मैच हुए हैं और तीनों में ही इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड की टीम पर तमाम सवाल भी खड़े हो रहे हैं। अब इंग्लैंड की टीम के मैनेज रॉब की ने कहा है कि वह टीम के खिलाड़ियों की शराब पीने की लत की जांच करवाएंगे। उनका कहना है कि उन्हें खिलाड़ियों के ब्रेक के कोई समस्या नहीं है लेकिन अगर ज्यादा मौज-मस्ती के सबूत मिलते हैं तो यह अस्वीकार्य है।

 

इंग्लैंड पिछले 18 मैच से ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है। उसने ऑस्ट्रेलिया में अपनी आखिरी सीरीज 2010-11 में जीती थी। ऐसे में इस बार भी उसे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है और अब बाकी के दौ मैच औपचारिकता भर रह गए हैं। अगर उन मैचों में भी इंग्लैंड जीत नहीं पाता है तो यह उसके लिए बेहद शर्मनाक होगा। इसी बीच खबरें आईं कि दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के बीच जब लंबा गैप था तब इंग्लैंड के खिलाड़ी एक रिजॉर्ट में छुट्टी मनाने गए और जमकर शराब पी। इसी मामले ने अब तूल पकड़ लिया है।

 

यह भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी में किस टीम की चली है दबंगई? इनसाइड स्टोरी

लगातार हार रहा है इंग्लैंड

 

रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे मैच में हार के बाद इंग्लैंड इस सीरीज में 2-0 से पीछे हो गया था। तीसरे मैच में समय था तो इंग्लैंड की टीम ब्रिस्बेन की नूसा सिटी के एक रिजॉर्ट में चार दिन की छुट्टी मनाने गई। हालांकि, यह पहले से टूर प्लान में शामिल था लेकिन अब इसको लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। टीम मैनेजर रॉब की ने कहा कि उन्हें इस ब्रेक से कोई समस्या नहीं है लेकिन अगर उन्हें ज्यादा मौज-मस्ती के सबूत मिलते हैं तो वह इसकी जांच करेंगे।

 

उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसी बातें सामने आती हैं कि हमारे खिलाड़ियों ने ज्यादा शराब पी तो निश्चित रूप से हम इसकी जांच करेंगे। यह अस्वीकार्य है।' रॉब की ने आगे कहा, ' मैं किसी भी स्तर पर यह उम्मीद नहीं कर सकता कि कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम ज्यादा मात्रा में शराब पिए और वहां जो कुछ हुआ अगर मैं उसकी जांच नहीं करता हूं तो यह गलती होगी लेकिन अब तक मैंने जो कुछ भी सुना है, उससे यही लगता है कि उनका व्यवहार बहुत अच्छा था।’

 

यह भी पढ़ें- एशेज टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर 3-0 से बनाई बढ़त

पहले भी हुई ऐसी घटना?

 

रॉब की ने आगे कहा, ‘हमारे पास यह पता लगाने के पर्याप्त तरीके हैं कि वास्तव में क्या हुआ था। अब तक मैंने जो कुछ भी सुना है, उससे यही पता चलता है कि वे बैठे, दोपहर का भोजन किया, रात का खाना खाया, देर रात को बाहर नहीं गए, वगैरह-वगैरह। उन्होंने थोड़ी-बहुत शराब भी पी। मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है। अगर बात इससे आगे बढ़ती है तो फिर जहां तक मेरा सवाल है यह एक मुद्दा बन जाएगा।’ रॉब की ने यह भी कहा कि उन्होंने पहले उन रिपोर्ट की जांच की थी जिनमें कहा गया था कि एशेज से पहले न्यूजीलैंड में एक मैच से पहले वाली रात को खिलाड़ियों को शराब पीते हुए देखा गया था।

 

इंग्लैंड की टीम के लिमिटेड ओवरों की टीम के कप्तान हैरी ब्रूक और जैकब बेथेल का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इसे 1 नवंबर को तीसरे वनडे मैच से पहले वेलिंगटन में बनाया गया था। इस पर रॉब ने कहा, ‘मुझे नहीं लगा कि यह औपचारिक चेतावनी देने लायक था। मुझे लगता है कि यह अनौपचारिक चेतावनी देने लायक था। मुझे खिलाड़ियों का रात के खाने में एक गिलास वाइन पीने से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इससे कुछ भी ज्यादा हास्यास्पद होगा।’


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap