साउथैम्पटन में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 72 रनों पर समेट दिया। इस मैच से दक्षिण अफ्रीका को अपनी सबसे बड़ी हार का दर्द झेलना पड़ा। इंग्लैंड ने कुल 342 रनों के अंतर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज की। इंग्लैंड के बल्लेबाजों के साथ-साथ जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी ने मैच को एकतरफा कर दिया। इस मैच को हारने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली गई थी।
दक्षिण अफ्रीका को कुल 414 रनों का लक्ष्य मिला था। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत बेहद खराब रही। जोफ्रा आर्चर की शानदार गेंदबाजी ने केवल 18 रनों में टॉप बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। जोफ्रा ने 9 ओवर में 4 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम पहली ही ओवर में आउट हो गए। फॉर्म में चल रहे मैथ्यू ब्रीत्जके को भी जल्द ही आउट होना पड़ा। जोफ्रा के बाद ब्रायडन कार्स और आदिल रशीद ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। आदिल को इस मैच में तीन विकेट मिले।
यह भी पढ़ें- एशिया कप में चौथी जीत, अब वर्ल्ड कप पर नजरें, कितनी तैयार हॉकी टीम?
दक्षिण अफ्रीका की परफॉरमेंस
दक्षिण अफ्रीका की ओर से कॉर्बिन बॉश ने केवल 20 रनों की पारी खेली। बाकी बल्लेबाज इससें भी कम रन बनाकर आउट हो गए। पूरी टीम 21वें ओवर में 72 रनों पर ढेर हो गई। टेम्बा बावुमा चोट के कारण खेल नहीं पाए। इसके कारण बल्लेबाजी और भी ज्यादा कमजोर हो गई। दक्षिण अफ्रीका की यह हार वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम की सबसे बड़ी अंतर वाली हार बन गई। इससे पहले का रिकॉर्ड भारत के नाम पर था। भारत ने 2023 में श्रीलंका को 317 रनों से हराया था।
यह भी पढ़ें- एशिया कप 2012: पाकिस्तान ने तोड़ा बांग्लादेश का खिताब जीतने का सपना
दक्षिण अफ्रीका का सबसे खराब प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ 342 रनों से हार (7 सितंबर 2025)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 276 रनों से हार (24 अगस्त 2025)
भारत के खिलाफ 243 रनों से हार (5 नवंबर 2023)
पाकिस्तान के खिलाफ 182 रनों से हार (11 दिसंबर 2002)
श्रीलंका के खिलाफ 180 रनों से हार (20 जुलाई 2013)