logo

ट्रेंडिंग:

एर्लिंग हॉलैंड ने तोड़ा रोनाल्डो का रिकॉर्ड, एमबाप्पे ने की बराबरी

एर्लिंग हॉलैंड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया है। वहीं किलियन एमबाप्पे ने उनके एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की है।

Kylian Mbappe Cristiano Ronaldo

किलियन एमबाप्पे और क्रिस्टियानो रोनाल्डो, Photo Credit: LALIGA English, FIFA World Cup/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

नॉर्वे के एर्लिंग हॉलैंड इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो से भी आगे निकल गए हैं। हॉलैंड ने मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलते हुए वेस्ट हैम के खिलाफ दो गोल दागकर रोनाल्डो को पीछे छोड़ा। उनके नाम EPL अब 104 गोल हो गए हैं। वहीं रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते हुए 103 गोल दागे थे।

 

हॉलेंड EPL इतिहास में सबसे तेज 50 और फिर उसके बाद 100 गोल तक पहुंचने वाले खिलाड़ी हैं। वह लीग के टॉप गोल स्कोरर्स की लिस्ट में तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं। रोनाल्डो को पछाड़ने के बाद उनके टारगेट पर एलन शियरर (260 गोल) का रिकॉर्ड होगा। हॉलैंड ने वेस्ट हैम के खिलाफ दोनों हाफ में एक-एक गोल करके इस सीजन में 17 मैचों में अपने गोल की संख्या 19 पहुंचा दी है।

 

यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे हुए फ्लॉप, पाकिस्तान से फाइनल हारी टीम इंडिया

एमबाप्पे ने रोनाल्डो की बराबरी की

स्टार स्ट्राइकर किलियन एमबाप्पे ने अपने 27वें जन्मदिन पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की। एमबाप्पे ने साल 2025 में रियाल मैड्रिड के लिए 59 गोल दाग दिए हैं। वह एक साल में इस क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में रोनाल्डो के बराबर पहुंच गए हैं। रोनाल्डो ने यह कारनामा 2013 में किया था। 

 

फ्रांस के स्ट्राइकर एमबाप्पे के लिए रोनाल्डो के बराबर पहुंचना लगभग असंभव लग रहा था, क्योंकि रियाल मैड्रिड इस साल का आखिरी मैच खेलने उतरी थी। एमबाप्पे ने हालांकि मैच खत्म होने से 4 मिनट पहले पेनल्टी किक को गोल में बदलकर रोनाल्डो की बराबरी की, जिससे रियाल मैड्रिड ने सेविला पर 2-0 से जीत दर्ज की। एमबाप्पे ने रिकॉर्ड गोल करने के बाद रोनाल्डो के अंदाज में ही जश्न मनाया। 

 

यह भी पढ़ें: अंडर-19 एशिया कप फाइनल में बवाल, पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भिड़े आयुष म्हात्रे

एमबाप्पे ने कहा, 'क्रिस्टियानो ने जो किया, वह अविश्वसनीय है। वह मेरे आदर्श हैं। वह रियाल मैड्रिड के इतिहास के बेस्ट खिलाड़ी रहे हैं। मेरा यह जश्न उनको समर्पित है। मेरा उनसे बहुत अच्छा रिश्ता है। वह मेरे दोस्त हैं। मैं उन्हें और रियाल मैड्रिड के सभी फैंस को क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं देता हूं।'


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap