वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे जैसे सितारों से सजी भारतीय टीम अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान से हार गई है। पाकिस्तान ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 347 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया 26.2 ओवर में 156 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
खिताबी मुकाबले में बड़े रन चेज के दौरान कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं चल पाया। आयुष म्हात्रे जहां 7 गेंद में 2 रन ही बना पाए, वहीं 'मिस्टर कंसिस्टेंट' आरोन जॉर्ज 9 गेंद में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इन दोनों के आउट होने के बाद वैभव सूर्यवंशी से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह भी अपना विकेट फेंककर चलते बने। वैभव ने 10 गेंद में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: अंडर-19 एशिया कप फाइनल में बवाल, पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भिड़े आयुष म्हात्रे
पावरप्ले में ही आधी टीम सिमटी
भारतीय टीम ने 5 ओवर के अंदर आयुष, जॉर्ज और वैभव के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और विहान मल्होत्रा (7) और विदांत त्रिवेदी भी चलते बने, जिससे पावरप्ले में भारत की आधी टीम सिमट गई और जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। दीपेश देवेंद्रन ने 16 गेंद में 36 रन बनाए और आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। पाकिस्तान की ओर से अली राजा ने 4, जबकि मोहम्मद सैय्याम, अब्दुल सुभान और हुजैफा एहसान ने 2-2 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने तोड़ा वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड, फाइनल में ठोका शतक
समीर मिन्हास जितने रन भी नहीं बना पाई टीम इंडिया
दाएं हाथ के ओपनर समीर मिन्हास ने 113 गेंद में 17 चौके और 9 छक्के उड़ाते हुए 172 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने पहाड़ समान स्कोर खड़ा किया। अहमद हुसैन ने भी 56 रन का योगदान दिया। भारत के लिए दीपेश देवेंद्रन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।
फाइनल के प्रेशर को देखते हुए भारतीय टीम के सामने असंभव सा टारगेट था लेकिन उसकी मजबूत बैटिंग लाइन अप के कारण मुकाबला बराबरी का माना जा रहा था। हालांकि भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही और टीम पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास से भी 16 रन कम बनाकर ढेर हो गई।