logo

ट्रेंडिंग:

FIDE विश्व कप 2025: नेपोम्नियाच्ती को हराकर दीप्तायन घोष ने हासिल की जीत 

हरिकृष्णा के साथ साथ विश्व चैंपियन गुकेश डी और अर्जुन एरिगैसी भी तीसरे राउंड में पहुंच चुके हैं। 

नेपोम्नियाच्ती के साथ खेलते हुए दीप्तायन घोष । Photo Credit: Eteri Kublashvili

नेपोम्नियाच्ती के साथ खेलते हुए दीप्तायन घोष । Photo Credit: Eteri Kublashvili

ग्रैंडमास्टर दीप्तायन घोष ने काले मोहरों से बड़ी उलटफेर करते हुए दो बार कैंडिडेट्स विजेता इयान नेपोम्नियाच्ती को हराकर सबको चौंका दिया। वहीं जीएम पी हरिकृष्णा ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए आर्सेनिय नेस्तेरोव को मात देकर फिडे विश्व कप 2025 के तीसरे राउंड में जगह बनाई। यह मुकाबले बुधवार को यहां खेले गए।

 

अगले राउंड में विश्व चैंपियन गुकेश डी और भारत के सबसे हाई रेटेड खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी भी पहुंच गए हैं। गुकेश ने पहला गेम सफेद मोहरों से ड्रॉ खेला था, लेकिन दूसरे गेम में 2024 के विश्व जूनियर चैंपियन कजाखस्तान के कजीबेक नोगेरबेक को 59 चालों में हराया।

 

यह भी पढ़ेंः FIDE विश्व कप 2025: प्रणव और अर्जुन ने जीत हासिल की, विदित ने किया ड्रॉ

अर्जुन ने दोनों गेम में जीत हासिल की

अर्जुन एकमात्र भारतीय थे जिन्होंने दोनों गेम में पूरी तरह जीत हासिल की। उन्होंने सफेद मोहरों से बुल्गारिया के जीएम मार्टिन पेत्रोव को 48 चालों में मात देकर 2-0 से मुकाबला जीता, लेकिन दिन का असली हीरो दीप्तायन रहे। राउंड 2 के पहले गेम में सफेद मोहरों से नेपोम्नियाच्ती के खिलाफ ड्रॉ खेलने के बाद, भारतीय ग्रैंडमास्टर ने रूसी खिलाड़ी की शुरुआती चालों में छोटी गलती का फायदा उठाया और 47 चालों में जीत दर्ज की।

 

 

'नेपो को मैच में हराना बड़ी बात है। यह मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है। जीत को आत्मसात करने में थोड़ा समय लगेगा।' दीप्तायन ने कहा। यह उनका पहला विश्व कप है। इससे पहले 39 साल के हरिकृष्णा ने आठवीं चाल में ही अपनी रानी गंवाकर नेस्तेरोव का घोड़ा और हाथी मार दिया था। इससे उन्हें बढ़त मिली और सिर्फ 29 चालों में मैच जीतकर वह तीसरे राउंड में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने।

नौ साल पहले सोची थी चाल

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने यह तैयारी नौ साल पहले की थी। सोच रहा था कि अब इस्तेमाल करूं या नहीं, क्योंकि विरोधी को शायद इसका जवाब पता हो, 'मुझे लगा शायद उन्हें पता है, लेकिन फिर मैंने सोचा चलो खेल ही देते हैं।' फिडे विश्व कप 2025 सिंगल एलिमिनेशन नॉकआउट टूर्नामेंट है। इसमें 82 देशों के 206 खिलाड़ी भारतीय दिग्गज विश्वनाथन आनंद के नाम पर बने विश्वनाथन आनंद कप के लिए खेल रहे हैं।

 

राउंड 2 में 17 भारतीय खिलाड़ी थे। जीएम अरविंद चिदंबरम और जीएम कार्तिक वेंकटरमण के बीच ऑल-इंडियन मुकाबला था। अन्य भारतीयों में जीएम रौनक सदवानी, विदित गुजराती, आर प्रज्ञानंद और नारायणन एसएल दोनों गेम ड्रॉ खेलकर गुरुवार को टाईब्रेक में जाएंगे। विश्व जूनियर चैंपियन प्रणव वी भी टाईब्रेक खेलेंगे। उन्होंने नॉर्वे के आर्यन तारी के खिलाफ पहला गेम काले मोहरों से जीता था, लेकिन दूसरा गेम हार गए।

 

यह भी पढ़ेंः दिव्या देशमुख को FIDE वर्ल्ड कप के पहले राउंड में ही हराने वाला खिलाड़ी कौन है?

क्या रहे नतीजे (राउंड 2, गेम 2)

  • जीएम नोगेरबेक कजीबेक (कजाखस्तान) हारे जीएम गुकेश डी से (कुल 0.5-1.5)

  • जीएम अर्जुन एरिगैसी ने जीएम मार्टिन पेत्रोव (बुल्गारिया) को हराया (कुल 2:0)

  • जीएम तेमुर कुयबोकारोव (ऑस्ट्रेलिया) ने जीएम आर प्रज्ञानंद के साथ ड्रॉ (कुल 1:1)

  • जीएम सूर्या शेखर गांगुली ने जीएम मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव (फ्रांस) के साथ ड्रॉ (कुल 0.5:1)

  • जीएम इयान नेपोम्नियाच्ती (फिडे) हारे जीएम दीप्तायन घोष से (कुल 0.5-1.5)

  • आईएम अरोण्यक घोष ने जीएम लेवोन अरोनियन (अमेरिका) के साथ ड्रॉ (कुल 0.5-1.5)

  • आईएम फॉस्टिनो ओरो (अर्जेंटीना) ने जीएम विदित गुजराती के साथ ड्रॉ (कुल 1:1)

  • जीएम अभिमन्यु मिश्रा हारे जीएम सालेह सालेम (इराक) से (कुल 0.5-1.5)

  • जीएम पी हरिकृष्णा ने जीएम आर्सेनिय नेस्तेरोव (फिडे) को हराया (कुल 1.5:0.5)

  • जीएम इनियन पी हारे जीएम थाई दाई वान गुयेन (चेक) से (कुल 0.5-1.5)

  • जीएम निकिता विटियुगोव (इंग्लैंड) ने जीएम नारायणन एसएल के साथ ड्रॉ (कुल 1:1)

  • जीएम प्रणव वी हारे जीएम आर्यन तारी (नॉर्वे) से (कुल 1:1)

  • जीएम रौनक सदवानी ने जीएम रॉबर्ट होव्हानिस्यान (आर्मेनिया) के साथ ड्रॉ (कुल 1:1)

  • जीएम कार्तिकेयन मुरली ने जीएम पौया इदानी (ईरान) के साथ ड्रॉ (कुल 1:1)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap