ग्रैंडमास्टर दीप्तायन घोष ने काले मोहरों से बड़ी उलटफेर करते हुए दो बार कैंडिडेट्स विजेता इयान नेपोम्नियाच्ती को हराकर सबको चौंका दिया। वहीं जीएम पी हरिकृष्णा ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए आर्सेनिय नेस्तेरोव को मात देकर फिडे विश्व कप 2025 के तीसरे राउंड में जगह बनाई। यह मुकाबले बुधवार को यहां खेले गए।
अगले राउंड में विश्व चैंपियन गुकेश डी और भारत के सबसे हाई रेटेड खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी भी पहुंच गए हैं। गुकेश ने पहला गेम सफेद मोहरों से ड्रॉ खेला था, लेकिन दूसरे गेम में 2024 के विश्व जूनियर चैंपियन कजाखस्तान के कजीबेक नोगेरबेक को 59 चालों में हराया।
यह भी पढ़ेंः FIDE विश्व कप 2025: प्रणव और अर्जुन ने जीत हासिल की, विदित ने किया ड्रॉ
अर्जुन ने दोनों गेम में जीत हासिल की
अर्जुन एकमात्र भारतीय थे जिन्होंने दोनों गेम में पूरी तरह जीत हासिल की। उन्होंने सफेद मोहरों से बुल्गारिया के जीएम मार्टिन पेत्रोव को 48 चालों में मात देकर 2-0 से मुकाबला जीता, लेकिन दिन का असली हीरो दीप्तायन रहे। राउंड 2 के पहले गेम में सफेद मोहरों से नेपोम्नियाच्ती के खिलाफ ड्रॉ खेलने के बाद, भारतीय ग्रैंडमास्टर ने रूसी खिलाड़ी की शुरुआती चालों में छोटी गलती का फायदा उठाया और 47 चालों में जीत दर्ज की।
