गोवा की राजधानी पणजी में फिडे वर्ल्ड कप 2025 खेला जा रहा है। भारत के अनुभवी ग्रैंडमास्टर सूर्य शेखर गांगुली, रौनक साधवानी, कार्तिक वेंकटरमण और एम. प्रणेश ने रविवार को यहां फिडे विश्व कप के दूसरे दौर में जगह बना ली है। वहीं, आईएम अरोन्यक घोष ने शानदार वापसी करते हुए पोलैंड के ग्रैंडमास्टर मात्यूस बार्टेल को हराकर मुकाबले को टाईब्रेक में पहुंचा दिया।
शेखर गांगुली ने काले मोहरों से खेलते हुए अपने प्रतिद्वंदी अहमदजादा की आक्रामक खेलने की मजबूरी का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने किंग साइड से सटीक आक्रमण किया और सिर्फ 28 चालों में जीत दर्ज कर ली, जिसके बाद वह दूसरे दौर में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय बने। अब अगले मुकाबले में उनका सामना फ्रांस के जीएम मैक्सिम वाचियर-लाग्राव से होगा।
वेंकटरमण की चिताम्बरम से भिडंत
उधर, पहले दिन जीएम रोबर्टो गारिया पैंटोखा के खिलाफ ड्रॉ खेलने वाले कार्तिक वेंकटरमण ने रविवार को 39 चालों में अपने प्रतिद्वंदी को हराकर दूसरे दौर में एंट्री मारी। अब उनका मुकाबला अपने हमवतन जीएम अरविंद चिताम्बरम वी.आर. से होगी।
यह भी पढ़ें: Ind vs Aus T20: होबार्ट के मैदान पर टूटा रिकॉर्ड, भारत ने 5 विकेट से दर्ज की जीत
एक अन्य भारतीय रौनक साधवानी ने भी अगले दौर में जगह बनाई है। नागपुर के इस ग्रैंडमास्टर ने पहले खेल में कुछ गलतियों के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के एफएम डेनियल बैरिश के खिलाफ ड्रॉ हासिल किया था। हालांकि रविवार को उन्होंने काले मोहरों से बेहतरीन खेल दिखाते हुए 39 चालों में जीत दर्ज की थी। इधर, एम. प्रणेश ने कज़ाकस्तान के सतबेक अख्मेदिनोव के खिलाफ किसी भी तरह का जोखिम नहीं लिया और 36 चालों में रूक-पॉन एंडगेम में ड्रॉ खेलकर दूसरे दौर में स्थान पक्का किया।

नॉक-आउट टूर्नामेंट है फिडे
फिडे विश्व कप 2025 एक नॉक-आउट टूर्नामेंट है जिसमें 82 देशों के 206 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। विजेता को प्रतिष्ठित विश्वनाथन आनंद कप प्रदान किया जाएगा, जिसका नाम भारतीय दिग्गज और भारत के पहले ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद के सम्मान में रखा गया है। इस बीच, पहले खेल में काले मोहरों के साथ खेलते हुए से हार मानने वाले आईएम अरोन्यक घोष ने दूसरे मुकाबले में शानदार मिडल गेम खेलते हुए बढ़त बनाई और उसे जीत में बदल दिया। उन्होंने 41 चालों में जीत दर्ज कर मुकाबले को टाईब्रेक तक खींच लिया।
यह भी पढ़ें: IND vs SA: वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 299 का लक्ष्य
चार भारतीय खिलाड़ी को उम्मीद
अन्य चार भारतीय खिलाड़ी- राजा ऋत्विक आर, दिप्तयान घोष, ललित बाबू एम.आर. और नारायणन एस.एल भी अगले दौर में पहुंचने की उम्मीद में अब रैपिड टाईब्रेक में उतरेंगे। ऋत्विक ने रविवार को दूसरे मुकाबले में कज़ाकस्तान के काजीबेक नोर्गरबेक से 30 चालों में ड्रॉ खेला, जबकि दिप्तयान घोष चीन के जीएम पेंग शियोंगजियान की मजबूत रक्षात्मक चालों को नहीं तोड़ पाए और 39 चालों में ड्रॉ पर संतोष करना पड़ा।
वहीं, वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में खेल रहीं दिव्या देशमुख का अभियान पहले दौर में ही खत्म हो गया। 19 साल की इस महिला विश्व कप चैंपियन को ग्रीस के जीएम स्तामातिस कूर्कुलोस-अर्दितिस के हाथों 0.5–1.5 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। पहला मैच हारने के बाद दिव्या को रविवार को जीत की दरकार थी, लेकिन 73 चालों के लंबे मुकाबले में प्रतिद्वंदी के अतिरिक्त प्यादे का फायदा निर्णायक साबित हुआ।