logo

ट्रेंडिंग:

IND vs SA: वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 299 का लक्ष्य

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में महिला वनडे विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है।

India vs south africa women world cup

महिला वर्ल्ड कप फाइनल मैच। Photo Credit (@BCCIWomen)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में महिला वनडे विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 299 रनों का स्कोर खड़ा किया है। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए।

 

भारत की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ओपनिंग करने उतरी थीं। स्मृति ने 58 बॉल पर 45 रन बनाए, जबकि शेफाली ने 78 बॉल पर 87 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 104 रनों की पार्टनरशिप की। स्मृति 17वें ओवर में 45 रन के स्कोर पर कोएल ट्रायोन का शिकार बनीं। वहीं, शेफाली वर्मा को आयाबोंगा खाका ने आउट किया

 

यह भी पढ़ें: Ind vs Aus T20: होबार्ट के मैदान पर टूटा रिकॉर्ड, भारत ने 5 विकेट से दर्ज की जीत

 

टीम इंडिया लड़खड़ाई

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के आउट होते ही टीम इंडिया लड़खड़ा गईसेमिफाइनल मुकाबले में शतक मारकर रातों-रात स्टार बनीं जेमिमा रोड्रिग्स 37 बॉल पर 24 रन बनाकर आयाबोंगा खाका का दूसरा शिकार बनीं

दीप्ति-रिचा घोष ने टीम को संभाला

इसके बाद हरमनप्रीत कौर भी 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गईंउन्हें नोनकुलूलेकू म्लाबा ने आउट कियाहरमनप्रीत के आउट होने के बाद दीप्ति शर्मा और रिचा घोष ने भारतीय टीम को संभालादीप्ति शर्मा ने 58 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि रिचा घोष ने 34 रन बनाएरिचा घोष को आयाबोंगा खाका ने आउट किया

 

 

यह भी पढ़ें: T20 इंटरनेशनल से विलियमसन ने अचानक लिया संन्यास, बताई वजह

 

इसके अलावा भारत की तरफ से अमनजोत कौर 12 और राधा यादव नाबाद 03 रन जोड़ेदक्षिण अफ्रीकी महिला गेंदबाजों ने 12 अतिरिक्त रन दिए

दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी

दक्षिण अफ्रीका का तरफ से बॉलिंग करते हुए आयाबोंगा खाका ने शानदार गेंदबाजी कीखाका ने 9 ओवरों में 58 रन देकर 3 शिकार किएइसके अलावा नोनकुलूलेकू म्लाबा, नादिनी डे क्लर्क और कोएल ट्रायोन ने एक-एक विकेट लिए

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap