• NEW DELHI
08 Dec 2025, (अपडेटेड 08 Dec 2025, 10:47 AM IST)
FIFA वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल आ गया है। पहला मुकाबला सह-मेजबान मैक्सिको और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। पढ़िए एशियन फुटबॉल कॉन्फेडरेशन की 8 टीमें किन ग्रुप्स में हैं।
ऐक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (हरी जर्सी में, Photo Credit: FIFA World Cup/X
FIFA वर्ल्ड कप 2026 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको की संयुक्त मेजबानी में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। फुटबॉल के महाकुंभ की शुरुआत 11 जून से होगी, जो 19 जुलाई तक चलेगा। उद्घाटन मुकाबला सह-मेजबान मैक्सिको और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस बार FIFA वर्ल्ड कप में 48 टीमें उतरने वाली हैं। एशियन फुटबॉल कॉन्फेडरेशन (AFC) से जापान, ईरान, ऑस्ट्रेलिया, जॉर्डन, साउथ कोरिया, कतर, सऊदी अरब, उज्बेकिस्तान वर्ल्ड कप में पहुंची है। पढ़िए इन टीमों को किन ग्रुप्स में रखा गया है।
ग्रुप-A में है साउथ कोरिया
एशिया की सबसे मजबूत टीमों से एक साउथ कोरिया को मैक्सिको, साउथ अफ्रीका के साथ ग्रुप-A में रखा गया है। इस ग्रुप में चौथी टीम UEFA प्लेऑफ से आएगी। साउथ कोरिया FIFA रैंकिंग में 22वें स्थान पर काबिज है। उसका अगले राउंड में पहुंचना तय माना जा रहा है। अगर UEFA प्लेऑफ से डेनमार्क की टीम आती है तो उसके लिए मुश्किलें होंगी।
ग्रुप-A: मैक्सिको, साउथ अफ्रीका, साउथ कोरिया, UEFA प्लेऑफ D
नीदरलैंड्स के ग्रुप में है जापान
जापान की टीम FIFA वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम थी। वह नीदरलैड्स के साथ ग्रुप-F में है। इस ग्रुप से नीदरलैंड्स के अलावा जापान के नॉकआउट स्टेज में पहुंचने की संभावना है। ग्रुप-F में ट्यूनिशिया भी हैं, जिसने 2022 वर्ल्ड कप में फ्रांस को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। इस ग्रुप की चौथी टीम की फैसला नहीं हो पाया है, जो यूरोपियन होगी।
बेल्जियम, मिस्त्र और न्यूजीलैंड के साथ ईरान ग्रुप-G में है। ईरान FIFA रैंकिंग में 20वें नंबर पर है लेकिन उसके लिए ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ना मुश्किल है। बेल्जियम और मिस्त्र इस ग्रुप की दो मजबूत टीमें हैं।
ग्रुप-G: बेल्जियम, मिस्त्र, ईरान, न्यूजीलैंड
सऊदी अरब का कैसा ग्रुप है?
कतर में हुए पिछले वर्ल्ड कप में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को हराकर फुटबॉल जगत को हैरान कर दिया था। इस बार उसका सामना स्पेन और उरुग्वे जैसी टीमों से होना है। सऊदी अरब का केप वर्डे से आसान मुकाबला हो सकता है, जिसने पहली बार वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है। हालांकि सऊदी अरब का ग्रुप-H में स्पेन और उरुग्वे के रहते आगे बढ़ना आसान नहीं होने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उसे बहरीन से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इंडोनेशिया ने उसे 0-0 की बराबर पर रोक दिया था, जिसे देखते हुए अमेरिका और पाराग्वे जैसी टीमों वाली ग्रुप-D में उसकी राह कठिन है। तिस पर से इस ग्रुप की चौथी टीम यूरपो से आने वाली है।
ग्रुप-D: अमेरिका, पराग्वे, ऑस्ट्रेलिया, UEFA प्लेऑफ C
बाकी टीमों का क्या हाल है?
पिछले एडिशन के मेजबान कतर को इस बार के सह-मेजबान कनाडा और स्विट्जरलैंड के साथ ग्रुप-B में रखा गया है। इस ग्रुप की चौथी टीम यूरोपियन होगी। कतर से उम्मीद नहीं है कि वह नॉकआउट स्टेज में पहुंचेगी। दूसरी तरफ उज्बेकिस्तान और जॉर्डन पहली बार वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी। लिहाजा इनसे उम्मीद लगाना बेमानी होगी। उज्बेकिस्तान ग्रुप-K में है। इस ग्रुप में पुर्तगाल और कोलंबिया है। चौथी टीम FIFA प्लेऑफ 1 होगी। जॉर्डन को अर्जेंटीना, अल्जीरिया और ऑस्ट्रिया के साथ ग्रुप-J में रखा गया है।
ग्रुप-B: कनाडा, UEFA प्लेऑफ A, कतर, स्विट्जरलैंड
ग्रुप-K: पुर्तगाल, FIFA प्लेऑफ 1, उज्बेकिस्तान, कोलंबिया