चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की खिताबी जीत के जश्न में डूबे भारतीय क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। दिग्गज ऑलराउंडर सैयद आबिद अली का निधन हो गया है। बुधवार (12 मार्च) को उन्होंने 83 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
सैयद आबिद अली ने टीम इंडिया के लिए 29 टेस्ट और 5 वनडे मुकाबले खेले। हैदराबाद में से आने वाले आबिद अली अपनी चपल फील्डिंग के लिए मशहूर थे। वह मीडियम पेस गेंदबाजी के अलावा बेहतरीन बल्लेबाजी करते थे। उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में ओपनिंग भी की और साथ ही गेंदबाजी की भी शुरुआत की।
यह भी पढ़ें: 'खत्म हो जाएगा बुमराह का करियर!' किसने कहा ऐसा?
गावस्कर ने कहा - शेर दिल इंसान
आबिद अली की निधन पर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने दुख जताया है। गावस्कर ने कहा, 'बहुत दुखद समाचार, वह एक शेर दिल क्रिकेटर थे, जो टीम की जरूरत के हिसाब से सब कुछ करते थे। उन्होंने जरूरत पड़ने पर मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी की। लेग साइड कॉर्डन में कुछ अविश्वसनीय कैच लपके, जिससे हमारा स्पिन अटैक और भी मजबूत नजर आता था।'
पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने ट्वीट कर लिखा, 'हैदराबाद के महान ऑलराउंडर सैयद आबिद अली सर के निधन से बहुत दुखी हूं। भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान, खास तौर पर 1960 और 70 के दशक में, हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।'
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का बॉयकॉट शुरू! इस देश ने रद्द की सीरीज
ऐतिहासिक जीत में लगाया विनिंग रन
आबिद अली ने दिसंबर 1967 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने मुकाबले में 55 रन देकर 6 विकेट लिए थे, जो उनका बेस्ट प्रदर्शन है। इसी दौरे पर सिडनी में उन्होंने 78 और 81 रन की पारियां खेली थीं। 1971 में ओवल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक टेस्ट जीत में विजयी रन आबिद अली के ही बल्ले से निकले थे।
उन्होंने 29 टेस्ट में कुल 1018 रन बनाए और 47 विकेट झटके। वहीं 5 वनडे में उन्होंने 7 विकेट चटकाए। आबिद अली ने अपने करियर के पांच वनडे मुकाबलों में से तीन 1975 वर्ल्ड कप में खेले। अपने करियर के आखिरी वनडे मैच में उन्होंने 98 गेंद में 70 रन की पारी खेली थी। हैदराबाद के लिए खेलते हुए आबिद अली ने 8 हजार से ज्यादा फर्स्ट क्लास रन बनाए और 397 विकेट अपनी झोली में डाले।