logo

ट्रेंडिंग:

IPL नीलामी के बाद कैसी बनी पंजाब किंग्स की टीम? पूरी लिस्ट देखिए

पिछले सीजन की उपविजेता रही पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में बहुत कम बदलाव किए हैं। इस टीम ने पिछली बार के 21 खिलाड़ियों को रिटेन किया था।

punjab kings

श्रेयस अय्यर और प्रीति जिंटा, Photo Credit: PBKS

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अभी तक खिताब से दूर रहने वाली सबसे पुरानी टीम पंजाब किंग्स है। पहले किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से चर्चित रही यह टीम अपना नाम भी बदल चुकी है। दो बार यह टीम फाइनल तक पहुंची भी है लेकिन अभी तक खिताब से दूर है। पिछले सीजन की उपविजेता रही पंजाब किंग्स ने इस बार अपनी टीम में ज्यादा बदलाव न करने का फैसला किया था। यही वजह है कि उसने अपने 21 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। 

 

अगर 2008 से लेकर अब तक पंजाब किंग्स के प्रदर्शन को देखें तो यह टीम दो बार उपविजेता रही है और एक बार सेमीफाइनल तक पहुंची है। ज्यादातर बार वह छठे, सातवें या 8वें स्थान पर रही है। इस टीम की खासियत यह भी है इसने अभी तक लगातार कप्तान बदले हैं। फिलहाल पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर के पास है। 

 

नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: कूपर कॉनली (3 करोड़)

 

रीटेन किए गए खिलाड़ी: कुल 21

 

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अर्शदीप सिंह, अज्मतुल्लाह ओमरजईष हरनूर पन्नू, हरप्रीत बराड़, लोकी फर्गुसन, मार्को यानसेन, मार्कस स्टॉइनिस, मिच ओवन, मुशीर खान, निहाल वढेरा, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, पी अविनाश, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, विष्णु विनोद, व्यस्क विजयकुमार, जेवियर बार्टलेट, यश ठाकुर, युजवेंद्र चहल।

 

'इस खबर को अपडेट किया जा रहा है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap