भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार दो वनडे मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 3 मैचों की वनडे सीरीज टीम हार गई है और उसके ऊपर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। टीम इंडिया के फैंस इस सीरीज हार के साथ-साथ विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर भी टेंशन में हैं। कोहली-रोहित को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों में से कोई एक या दोनों ही इस सीरीज के बाद वनडे इंटरनेशनल को भी अलविदा कह देंगे।
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पहले ही साफ कर चुके हैं कि कोहली और रोहित का 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना पक्का नहीं है। ऐसे में ये मानकर चला जा रहा है कि वे टीम मैनेजमेंट के प्लान का हिस्सा नहीं है। इसीलिए कोहली-रोहित कब रिटायरमेंट की घोषणा कर दें, कहना मुश्किल है। इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित को कुछ ऐसा कहा है, जिससे फैंस का दिल बाग-बाग हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: FIDE वर्ल्ड कप 2025 में कितनी है प्राइज मनी, हारने पर भी मिलेगा पैसा?
गंभीर ने रोहित पर किया यह कॉमेंट
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गंभीर रोहित से कहते हैं, 'रोहित, सबको लग रहा था कि आज फेयरवेल मैच था, एक फोटो तो लगा दो।' यह वीडियो असली है या इसमें कुछ छेड़छाड़ की गई है, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। अगर रोहित पर गंभीर ने सही में ऐसा कॉमेंट किया है, तो यह फैंस के लिए खुशी की बात है। ऐसा इसलिए, क्योंकि गंभीर की बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोहली-रोहित को अभी कोई खतरा नहीं है।
यह भी पढ़ें: सचिन-गांगुली का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ेगी मंधाना-प्रतिका की सलामी जोड़ी?
गंभीर ने क्यों कहा होगा ऐसा?
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित से वनडे की कप्तानी ले ली गई थी। उनकी जगह टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई। कप्तानी जाने के बाद से यह चर्चा शुरू हो गई थी कि रोहित को अब टीम से भी किनारे कर दिया जाएगा। पर्थ में खेले गए पहले वनडे में रोहित 8 रन ही बना सके, जिससे अटकलें और तेज हो गईं। कहा जाने लगा कि रोहित अगर दूसरे वनडे में भी फ्लॉप हो गए तो उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया जाएगा।
एडिलेड में दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने 73 रन की जुझारू पारी खेली। संभवत: यह वीडियो इसी मैच के बाद का है, जहां गंभीर कयास लगाने वालों पर तंज कसते दिख रहे हैं।