logo

ट्रेंडिंग:

एक ही ओवर में हार्दिक पांड्या ने पलट दिया गेम, 6 गेंदों पर बनाए 34 रन

हार्दिक पांड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार शतक लगाया है। हार्दिक ने विदर्भ की टीम के खिलाफ 93 गेदों में 133 रनों की शानदार पारी खेली। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने एक ओवर में पांच छक्के और एक चौका लगाया। 

Hardik Pandya

हार्दिक पंड्या, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारत के स्टार ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। अपनी इस पहचना को बरकरार रखते हुए हार्दिक पांड्या ने शनिवार 3 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार शतक जड़ दिया है। विजय हजारे ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या बड़ौदा की तरफ से खेल रहे थे और उन्होंने शनिवार को विदर्भ की टीम के खिलाफ 93 गेदों में 133 रनों की शानदार पारी खेली। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने एक ओवर में पांच छक्के और एक चौका लगाया। 

 

अपनी इस पारी में हार्दिक पांड्या ने एक ओवर में पांच छक्के लगाए। हार्दिक पांड्या ने यह शानदार पारी ऐसे समय में खेली जब बड़ौदा का स्कोर छह विकेट पर 136 रन था और टीम संघर्ष कर रही थी। इस मोड़ पर हार्दिक पांड्या ने कमान संभाली और शानदार पारी खेली। उन्होंने एक ओवर में पांच छक्के और पूरी पारी में कुल 11 छक्के लगाए। 

 

यह भी पढ़ें: नहीं सुलझ पा रही AIFF और FSDL के बीच की गुत्थी, फुटबॉलर्स की बढ़ रही है चिंता

पहले ही मैच में तूफानी पारी

हार्दिक पांड्या इस प्रतियोगिता का पहला ही मैच खेल रहे थे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। स तरह से वह अपने 119वें मैच में लिस्ट ए में अपना पहला शतक जमाने में सफल रहे। उनकी इस पारी की मदद से बड़ौदा ने नौ विकेट पर 293 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। 

 

पार्थ रेखाडे पर टूटा हार्दिक का कहर

हार्दिक पांड्या ने 39वें ओवर में विदर्भ के स्पिनर पार्थ रेखाडे को निशाना बनाया। उन्होंने इस ओवर में कुल 34 रन बटोरे, जिसमें पांच छक्के और एक चौका शामिल था। 38 ओवर में हार्दिक पांड्या ने 62 गेंदों में 66 रन बनाए थे लेकिन 39वें ओवर के बाद उनका स्कोर 68 गेंदों पर 100 रन का हो गया। इसी के साथ हार्दिक पांड्या ने 68 गेंदों पर 100 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने पहली पांच गेंदों पर छक्के लगाए लेकिन आखिरी गेंद पर चौका ही लगा सके। हार्दिक के दबदबे का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि बड़ौदा की तरफ से अकेले हार्दिक ने ही बड़ा स्कोर किया। उनके बाद दूसरा सबसे बेस्ट स्कोर विष्णु सोलंकी का था जिन्होंने 26 रन बनाए। हार्दिक पांड्या की शानदार पारी के दम पर बड़ौदा ने विदर्भ के सामने 294 रनों का लक्ष्य रखा। 

 

यह भी पढ़ें: कहानी 2007 टी20 वर्ल्ड कप की... जिसने बदल दी वर्ल्ड क्रिकेट की तकदीर

कौन हैं पार्थ रेखाड़े?

हार्दिक पांड्या ने पार्थ रेखाड़े को एक ओवर में ही 34 रन मारे। इसमें लगाताप पांच छक्के और छठी गेंद पर एक चौका लगाया। पार्थ रेखाड़े 26 साल के ऑलराउंडर हैं और घरेलू क्रिकेट में वह विदर्भ के लिए खेलेते हैं। वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और स्पिन गेंदबाजी करते हैं। लिस्ट ए में अब तक उन्होंने अभी तर सिर्फ 11 मैच खेले और 5.43 की इकॉनमी से रन लुटाते हुए उन्होंने 12 विकेट चटकाए। बड़ौदा के खिलाफ खेले गए मैच में पार्थ रेखाडे ने 10 ओवर में 2 विकेट लेकर 80 रन खर्च किए। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap