ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में चंद दिन शेष हैं। हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। इसके लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच भी चुकी है। इस टूर्नामेंट से पहले आईसीसी ने बड़ा फैसला किया है। भारत के मैचों की टिकटों की बिक्री फिर से शुरू होने जा रही है।
भारत के मैचों के लिए अतिरिक्त टिकट
3 फरवरी को आईसीसी ने टीम इंडिया के ग्रुप मैचों की टिकटों की बिक्री शुरू की थी। ये टिकट कुछ ही देर में बिक गए थे। कई फैंस को खाली हाथ रहना पड़ा। ऐसे में आईसीसी ने भारत के मैचों के लिए अतिरिक्त टिकट जारी करने का ऐलान किया है। आज (16 फरवरी) दोपहर 1:30 बजे से अतिरिक्त टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। फैंस आइसीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं।
भारत के ग्रुप मैचों के अलावा पहले सेमीफाइनल के लिए भी सीमित टिकट उपलब्ध होंगे। पहला सेमीफाइनल दुबई में ही खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचती है तो ये मैच दुबई में ही खेलेगी। फैंस को फाइनल की टिकट के लिए अभी इंतजार करना होगा। 9 मार्च को होने वाले खिताबी मुकाबले का टिकट पहले सेमीफाइनल के बाद रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में किसके हाथ में होगी दिल्ली की कमान? कॉमेंटेटर ने गिनाए नाम
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का ऐसा है शेड्यूल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलगी। इसके बाद टीम इंडिया 23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारत का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच न्यूजीलैंड से है, जो 2 मार्च को खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो ये मैच दुबई में ही होंगे।
यह भी पढ़ें: BCCI ने क्यों कसी खिलाड़ियों पर नकेल? सामने आया पूरा सच!