आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ओपनिंग सेरेमनी को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मिलकर इसकी वेन्यू और तारीख फाइनल कर ली है। टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 16 फरवरी को लाहौर में आयोजित होगा। इससे पहले खबरें आ रही थीं कि पीसीबी ओपनिंग सेरेमनी कैंसिल कर सकता है। मगर अब तमाम अटकलों पर विराम लग गया है।
लाहौर के किले में होगा रंगारंग कार्यक्रम
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और मेजबान पाकिस्तान के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे तीन दिन पहले ऐतिहासिक लाहौर किले के हुजूरी बाग में रंगारंग उद्घाटन समारोह होगा। इसमें अलग-अलग क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी, मशहूर हस्तियां, खेल के दिग्गज और सरकारी अधिकारी आमंत्रित किए जाएंगे। पीसीबी के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि चेयरमैन मोहसिन नकवी ने सभी निर्धारित कार्यक्रमों की मंजूरी दे दी है।
रेनोवेट किए गए स्टेडियम्स का भी होगा उद्घाटन
पसीबी ने रेनोवेट किए गए गद्दाफी स्टेडियम और नेशनल स्टेडियम का उद्घाटन कराने का फैसला किया है। 7 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम का आधिकारिक उद्घाटन किया जाएगा, जिसके लिए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को चीफ गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया गया है। वहीं 11 फरवरी को नेशनल स्टेडियम की लॉन्चिंग होगी, जिसमें राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
यह भी पढ़ें: 'कानपुर के धोनी' ने कराया विराट को इंतजार, आखिर कौन हैं उपेंद्र यादव?
रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने पर सस्पेंस बरकार
सूत्र ने कहा कि कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस और फोटोशूट के कार्यक्रम पर भी पीसीबी और आईसीसी प्लान तैयार कर रहे हैं। यह कार्यक्रम भी 16 फरवरी को लाहौर में होगा। हालांकि अभी तक कन्फर्म नहीं है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस और फोटोशूट के लिए लाहौर आयेंगे या नहीं। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। अगर रोहित शर्मा एंड कंपनी फाइनल तक का सफर तय करती है तो खिताबी मुकाबला भी दुबई में खेला जाएगा।