logo

ट्रेंडिंग:

दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा के नाम का शोर क्यों? यहां देखिए आंकड़े

भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर आईसीसी वनडे वुमन वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। इस जीत में दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा का अहम योगदान रहा।

world cup

मैच के दौरान की तस्वीर, Photo Credit: BCCI

लंबे इंतजार के बाद भारत ने आईसीसी वुमन वर्ल्ड कप में जीत जर्ज कर इतिहास रच दिया है। रविवार 2 नवंबर को नवी मुंबई में हुए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर यह खिताब अपने नाम किया। वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की इस जीत में शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने अहम भूमिका निभाई, जिसकी बदौलत भारत यह खिताब अपने नाम कर पाया। 

 

इस टूर्नामेंट में 25 साल बाद भारत के रूप में दुनिया को नया चैंपियन मिल गया है। इससे पहले भारत 2005 और 2017 में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेल चुका है लेकिन ट्रॉफी जीतने से चूक गया था। इस बार भारत ने अपनी गलतियों को सुधारते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्तव में फाइनल में जीत दर्ज की। भारत की इस जीत को सालों तक याद रखा जाएगा। इस टूर्नामेंट की स्टार दीप्ति शर्मा रही तो फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर शेफाली वर्मा ने भी क्रिकेट फैंस के दिल में जगह बना ली है।

 

यह भी पढ़ें: विश्व विजेता बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया

 

शेफाली ने बनाए 87 रन

शेफाली वर्मा ने इस टूर्नामेंट में सिर्फ दो ही मैच खेले हैं। प्रीतिका रावल के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे अहम दो मुकाबले खेले और भारत की इस जीत में अपनी अहम भूमिका निभाई। फाइनल मुकाबले में शेफाली वर्मा ने 78 गेंदों में 87 रन बनाए। उन्होंने भारत को मैच में एक शानदार शुरुआत भी दी और स्मृति मंधाना के साथ 104 रनों की साझेदारी कर विरोधी टीम पर दबाव बनाया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने पहले मैच सेमीफाइनल ही खेला लेकिन इस मैच में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं। फाइनल मुकाबले में उन्हें फिर से मौका दिया गया और उन्होंने अपने करियर की शानदार पारी खेली। 

 

 

 

शेफाली के बल्ले ने तो कमाल किया ही लेकिन उन्होंने गेंद से भी विरोधी टीम को झटका दिया। शेफाली वर्मा ने गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की सुने लुस और मरिजान काप को आउट करके विरोधी टीम को अस्थिर कर दिया। शेफाली ने 7 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट लिए। उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने इस मुकाबले को जीत लिया। उनकी इस ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच बनाया गया। शेफाली के लिए यह प्रदर्शन और भी अहम है क्योंकि वह लंबे समय से टीम से बाहर थीं। 

दीप्ति शर्मा का ऑलराउंड प्रदर्शन

इस पूरे टूर्नामेंट में दीप्ति वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है। फाइनल मुकाबले में उन्होंने नाजुक मोड़ पर भारत की बल्लेबाजी को संभाले रखा और बाद में गेंद से भी अपना योगदान दिया। बल्लेबाजी करते हुए दीप्ति वर्मा ने 58 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर  298 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद गेंदबाजी में भी उन्होंने धमाल करते हुए 9.3 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। वुमन वर्ल्ड कप के इतिहास में पांच विकेट चटकाने वाली दीप्ति पहली खिलाड़ी बन गई हैं। 

 

 

 

दीप्ति शर्मा ने इस पूरे टूर्नामेंट में ऑलराउंड प्रदर्शन किया और वह टूर्नामेंट की सबसे सफल गेंदबाद भी रहीं। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बनीं। दीप्ति ने वुमन वर्ल्ड कप 225 में 9 मैचों में 20.40 के औसत और 5.52 की इकोनॉमी के साथ 22 विकेट अपने नाम किए।

 

यह भी पढ़ें-- वर्ल्ड कप टीम में नहीं थीं शेफाली, फाइनल में कैसे बनीं जीत की हीरो?

 

 

फाइनल मुकाबले में 39 रन देकर 5 विकेट लेकर उन्होंने टूर्नामेंट में गेंदबाजी में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। दीप्ति ने इसके अलावा बल्लेबाजी में 9 मैच की 7 पारी में बल्लेबाजी करते हुए 215 रन 30.71 के औसत और 90.33 के स्ट्राइक रेट से बनाए। दीप्ति ने टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक जड़े और फाइनल मुकाबले में उन्होंने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए।

क्या बोली दीप्ति शर्मा?

भारत की जीत के बाद दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। दीप्ति वर्मा ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो अभी इस पल के बारे में कुछ बयां नहीं कर पा रहीं हूं। ऐसा लग रहा है कि सपना देख रही हूं। इस इमोशन से हम अभी बाहर नहीं निकल पा रही हूं। मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि ऐसा योगदान मैंने टीम के लिए फाइनल जैसे अहम मुकाबले में किया।' दीप्ति ने कहा कि उन्हें इस टूर्नामेंट में जो जिम्मेदारी दी गई उन्होंने उसको अच्छे से निभाया। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap