logo

ट्रेंडिंग:

महिला वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, यहां खेलेगी पाक टीम

ICC ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की तारीखों और वेन्यू का ऐलान कर दिया है। भारत के चार शहर टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। पाकिस्तान की टीम श्रीलंका में अपने मैच खेलेगी।

Pratika Rawal Smriti Mandhana

प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना। (Photo Credit: BCCI Women/X)

इंटनरेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की तारीखें और वेन्यू की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत कर रहा है। 30 सितंबर को बेंगलुरु में पहला मैच खेला जाएगा। बेंगलुरु के अलावा गुवाहाटी, इंदौर और विशाखापट्टनम भी वर्ल्ड कप के मैचों की मेजबानी करेंगे। 12 साल बाद भारत में यह टूर्नामेंट होने जा रहा है। 

 

यहां खेलेगी पाकिस्तान की टीम

 

पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगी, जिसके चलते उसके मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में आयोजित होंगे। आईसीसी ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम को न्यूट्रल वेन्यू के रूप में चुना है। इस साल की शुरुआत में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया। इसके तहत टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने मैच दुबई में खेली थी। 

 

इसी तरह पाकिस्तान की टीम भी हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत की मेजबानी में हो रहे महिला वर्ल्ड कप के अपने मैच कोलंबो में खेलेगी। 

 

यहां होंगे सेमीफाइनल और फाइनल

 

पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को होगा। अगर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है तो यह मुकाबला गुवाहाटी के बजाय कोलंबो में खेला जाएगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में होगा। फाइनल 2 नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में होगा।

 

यह भी पढ़ें: क्या सच में BCCI अध्यक्ष बन रहे हैं राजीव शुक्ला? हकीकत जान लीजिए

 

 

यह भी पढ़ें: हेनरिक क्लासेन ने 33 साल की उम्र में लिया संन्यास, क्या है वजह?

 

मेजबान भारत के अलावा डिफेंडिंग चैंपियन आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें इस वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अप्रैल में छह टीमों के क्वालिफायर में टॉप-2 में रहकर इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है। आस्ट्रेलिया 7 बार चैंपियन बन चुकी है। अब तक हुए 12 एडिशन में भारत एक बार भी खिताब नहीं जीत सका है।

Related Topic:#Womens World Cup

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap