logo

चोट के कारण बाहर हुए रोहित और राहुल तो MCG में उनकी जगह कौन लेगा?

केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले चोटिल हो गए हैं। अगर ये दोनों खिलाड़ी फिट नहीं हो पाते हैं तो उन्हें कौन रिप्लेस करेगा? यहां जानिए।

KL Rahul

केएल राहुल। (फोटो - BCCI/X)

बॉक्सिंग डे टेस्ट पहले भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही है। केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं। शनिवार को राहुल के हाथ में चोट लगी थी। राहुल असहज नजर आ रहे थे। ऐसे में उन्हें फिजियो की मदद लेनी पड़ी। वहीं आज (22 दिसंबर) रोहित घुटने में चोट खा बैठे। थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट दया की गेंद उनके बाएं घुटने पर लगी। इसके बाद रोहित दर्द में दिखे। वह काफी देर तक आइस पैक लगाकर बैठे रहे। दोनों सीनियर खिलाड़ियों की चोट की गंभीरता का पता नहीं चल पाया है। उम्मीद की जा रही है कि राहुल और रोहित 26 दिसंबर से पहले फिट हो जाएंगे। अगर वे चोट के कारण बॉक्सिंग डे टेस्ट बाहर होते हैं तो उन्हें कौन रिप्लेस करेगा? चलिए जानते हैं।

 

अभिमन्यू ईश्वरन को मिल सकता है डेब्यू का मौका

 

केएल राहुल की कमी को पूरा करने के लिए भारत के पास एकमात्र विकल्प अभिमन्यू ईश्वरन हैं। उन्हें बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में चुना गया था। ईश्वरन ने अभी तक भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 101 फर्स्ट क्लास मैचों में 48.87 की औसत से 7674 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 29 अर्धशतक निकले हैं। 

 

रोहित शर्मा पैटरनिटी लीव पर होने के कारण पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट नहीं खेले थे। ईश्वरन को पर्थ में डेब्यू का मौका मिल सकता था, लेकिन इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया-ए खिलाफ वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की 4 पारियों में ईश्वरन 36 रन ही बना पाए।
 
सरफराज खान कर सकते हैं रोहित को रिप्लेस

 

रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट की बात करें तो बतौर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और सरफराज खान के रूप में दो विकल्प हैं। जुरेल को पर्थ में मौका भी मिला था। उन्होंने पहली पारी में 11 और दूसरी पारी में 1 रन बनाए थे। इसके बाद जुरेल को प्लेइंग-XI से बाहर कर दिया गया। सरफराज खान ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभी तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है। अगर रोहित बाहर होते हैं तो उन्हें जुरेल के ऊपर तरजीह दी जा सकती है। वहीं रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। 

 

सीरीज 1-1 की बराबरी पर

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। पहला टेस्ट भारत ने जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल टेस्ट में बाजी मारी। इसके बाद ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ रहा था। अब दोनों टीमें मेलबर्न में होने वाले अहम मुकाबले में 26 दिसंबर से भिड़ेंगी।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap