भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज सिडनी ग्राउंड पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले दो मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब उसकी नजरें क्लीन स्वीप करने पर है। दूसरी और टीम इंडिया इस कलंक से बचना चाहेगी। भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में कंगारुओं के हाथों सीरीज के सभी मैच नहीं हारे हैं। टीम इंडिया को क्लीन स्वीप टालने के लिए अपने सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जो ऑस्ट्रेलिया में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेलने उतरेंगे।
रोहित-कोहली पर टिकी निगाहें
रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए यह ऑस्ट्रेलिया दौरा अच्छा नहीं गुजरा है। रोहित ने पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद एडिलेड में खेले गए दूसरे मुकाबले में 73 रन की जुझारू पारी जरूर खेली थी लेकिन वह लय में नहीं लगे। वहीं कोहली सीरीज के दोनों मैचों में खाता खोलने में नाकाम रहे हैं। सीरीज के आखिरी मुकाबले में एक बार फिर उन पर निगाहें टिकी होंगी। टेस्ट क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके इन दोनों दिग्गजों के भविष्य को लेकर भी अटकलें तेज हैं। रोहित-कोहली सिडनी में अच्छी पारियां खेल खुद को 2027 वनडे वर्ल्ड कप की रेस में बरकरार रखना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें: रणजी के रण में उतरेंगे रवींद्र जडेजा, सौराष्ट्र को मिलेगी पहली जीत?
बदलाव करेगी टीम इंडिया?
भारतीय टीम सीरीज में अब तक कुलदीप यादव के बिना उतरी है। टीम मैनेजमेंट के इस फैसले की कड़ी आलोचना की गई है। देखना होगा कि कुलदीप को सिडनी में मौका मिल पाता है या नहीं। अगर उन्हें खिलाया जाता है तो वह वॉशिंगटन सुंदर की जगह ले सकते हैं। हर्षित राणा की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को भी आजमाया जा सकता है। हर्षित ने एडिलेड में बल्ले से नाबाद 24 रन का योगदान देने के बाद 2 विकेट जरूर निकाले थे लेकिन गेंदबाजी में उनका वह इम्पैक्ट नहीं रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। हालांकि आगामी एशेज सीरीज को देखते हुए मिचेल स्टार्क को आराम दिए जाने की संभावना है। स्टार्क नहीं खेलते हैं तो जैक एडवर्ड्स को मौका मिल सकता है। स्टार्क ही नहीं जोश हेजलवुड को भी बेंच पर रख ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज के लिए उन्हें तरोताजा रखना चाहेगी।
यह भी पढ़ें: हो गया ऐलान, भारत में होने वाले टूर्नामेंट में पाकिस्तान की जगह खेलेगी दूसरी टीम
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
ऑस्ट्रेलिया - मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्टार्क/जैक एडवर्ड्स, एडम जाम्पा, नाथन एलिस/जोश हेजलवुड
भारत - शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज