logo

ट्रेंडिंग:

हो गया ऐलान, भारत में होने वाले टूर्नामेंट में पाकिस्तान की जगह खेलेगी दूसरी टीम

भारत में होने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप से पाकिस्तान ने अपना नाम वापस ले लिया है। उसकी जगह दूसरी टीम खेलेगी, जिसका ऐलान जल्द किया जाएगा।

Pakistan Hockey Team

पाकिस्तान के हॉकी खिलाड़ी, Photo Credit: FIH/X

पाकिस्तान ने नवंबर-दिसंबर में भारत में होने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस ले लिया है। इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी PTI से इसकी पुष्टि की। FIH ने कहा कि 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में होने वाले टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की जगह लेने वाली टीम की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

 

FIH ने PTI को बताया, 'पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने सूचित किया है कि उनकी टीम भारत के तमिलनाडु में होने वाले FIH हॉकी पुरुष जूनियर वर्ल्ड कप में भाग नहीं लेगी। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया था।' इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने अपने बयान में आगे कहा, 'इस प्रतियोगिता के लिए पाकिस्तान की जगह लेने वाली टीम की घोषणा जल्द ही की जाएगी।'


यह भी पढ़ें:
'फेयरवेल मैच था...,' दूसरे वनडे के बाद रोहित पर गंभीर ने किया कॉमेंट, VIDEO

भारत के ग्रुप में था पाकिस्तान

पाकिस्तान को ग्रुप बी में भारत, चिली और स्विट्जरलैंड के साथ रखा गया था। अब यह देखना है कि कौन सी टीम उसकी जगह लेती है। यह भारत में होने वाला दूसरा टूर्नामेंट है, जिसमें पाकिस्तान ने भाग नहीं लेने का फैसला किया है। इससे पहले वह इस साल 29 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में खेले गए पुरुष एशिया कप से भी हट गया था। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले और उसके बाद भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के रूप में की गई जवाबी कार्रवाई के बाद से दोनों देशों के बीच खेल संबंध प्रभावित हुए हैं।

 

भारत सरकार ने हाल ही में एक नई नीति की घोषणा की है, जिसके तहत वह पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेगा लेकिन मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स में उसके साथ खेलना जारी रखेगा। हाल ही में एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था, जिसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खूब बवाल किया।

 

यह भी पढ़ें: FIDE वर्ल्ड कप 2025 में कितनी है प्राइज मनी, हारने पर भी मिलेगा पैसा?

हॉकी इंडिया को कोई जानकारी नहीं

हॉकी इंडिया ने कहा है कि उसे जूनियर वर्ल्ड कप से पाकिस्तान के हटने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने PTI से कहा, 'हमें FIH से ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है कि पाकिस्तान ने नाम वापस ले लिया है। मैंने डेढ़ महीने पहले पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन के अधिकारियों से बात की थी और उन्होंने अपनी भागीदारी की पुष्टि की थी।'

 

उन्होंने कहा, 'इसके बाद क्या हुआ, मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। हमारा कर्तव्य मेजबान होने के नाते बेस्ट तरीके से टूर्नामेंट आयोजित करना है और उम्मीद है कि भारत खिताब जीतेगा। अब पाकिस्तान के स्थान पर किसी अन्य टीम की घोषणा करना FIH पर निर्भर है।'

पाकिस्तान ने कहा न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे

FIH ने एक ओर कहा है कि वह पाकिस्तान की जगह जूनियर वर्ल्ड कप में किसी दूसरी टीम को शामिल करेगा, वहीं पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) ने टूर्नामेंट का आयोजन किसी तटस्थ वेन्यू पर करने पर इसमें भाग लेने की इच्छा व्यक्त की है। PHF के महासचिव राणा मुजाहिद ने लाहौर में कहा, 'हमने FIH से आग्रह किया है कि वह किसी तटस्थ वेन्यू की व्यवस्था करे ताकि हम जूनियर वर्ल्ड कप में भाग ले सकें और अपने मैच खेल सकें, क्योंकि भारत में होने के कारण प्रमुख प्रतियोगिताओं में भाग न ले पाने से हमारी हॉकी को नुकसान पहुंच रहा है।'

 

राणा ने कहा, 'हमने FIH से कहा है कि वे हमसे भारत जाकर खेलने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं, जबकि उनके खिलाड़ी तटस्थ वेन्यू पर होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हमारे खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार नहीं हैं। FIH का कहना है कि इस तरह की स्थिति पैदा होने से पहले ही भारत को इन प्रतियोगिताओं की मेजबानी सौंप दी गई थी।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap