logo

ट्रेंडिंग:

रणजी के रण में उतरेंगे रवींद्र जडेजा, सौराष्ट्र को मिलेगी पहली जीत?

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी 2025-25 सीजन के दूसरे राउंड के मुकाबले में मध्य प्रदेश के खिलाफ सौराष्ट्र के लिए खेलेंगे। उनके आने से सौराष्ट्र की टीम बढ़े हुए मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी।

Ravindra Jadeja Test

रवींद्र जडेजा, Photo Credit: BCCI/X

रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के दूसरे राउंड के मुकाबले शनिवार (25 अक्टूबर) से शुरू हो रहे हैं। पहले राउंड में कर्नाटक से हारते-हारते बची सौराष्ट्र की टीम एलीट ग्रुप-बी मैच में मध्य प्रदेश से टकराएगी। सौराष्ट्र के लिए इस मुकाबले से पहले अच्छी खबर आई है। टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस मैच के लिए उपलब्ध हैं। जडेजा गेंद और बल्ले के साथ बेहतरीन लय में चल रहे हैं। उनके आने से सौराष्ट्र की टीम बढ़े हुए मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी और सीजन की अपनी पहली जीत हासिल करना चाहेगी।

सौराष्ट्र की परेशानी दूर करेंगे जडेजा?

जडेजा की बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी निरंजन शाह स्टेडियम की पिच पर सौराष्ट्र की गेंदबाजी को मजबूती देगी, जहां पिछले सप्ताह कर्नाटक के खिलाफ पहले राउंड के मैच में स्पिनरों ने 31 विकेट चटकाए थे। चेतेश्वर पुजारा के संन्यास के बाद सौराष्ट्र का मिडिल ऑर्डर पिछले मैच में कमजोर नजर आया लेकिन जडेजा की मौजूदगी से टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा। वह जबरदस्त फॉर्म में हैं। जडेजा ने इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में नाबाद 104 रन की पारी खेली थी।

 

सौराष्ट्र की टीम चाहेगी कि हार्विक देसाई, प्रेरक मांकड़ और अनुभवी अर्पित वसावड़ा जैसे खिलाड़ी मध्य प्रदेश की मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करें।

 

यह भी पढ़ें: हो गया ऐलान, भारत में होने वाले टूर्नामेंट में पाकिस्तान की जगह खेलेगी दूसरी टीम

पादीदार के बल्ले से फिर आएगी बड़ी पारी?

सौराष्ट्र के खिलाफ मध्य प्रदर्शन को अपने कप्तान रजत पाटीदार से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। पाटीदार ने पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ नाबाद 205 रन की नायाब पारी खेली थी। उनके अलावा टीम चाहेगी कि वेंकटेश अय्यर और यश दुबे बल्ले से योगदान देना जारी रखें। गेंदबाजी युनिट में मध्य प्रदेश की नजरें स्पिनर कुमार कार्तिकेय, शुभम शर्मा और सारांश जैन पर टिकी होंगी, जिन्होंने पंजाब के बल्लेबाजों को परेशान किया था।

 

यह भी पढ़ें: 'फेयरवेल मैच था...,' दूसरे वनडे के बाद रोहित पर गंभीर ने किया कॉमेंट, VIDEO

ग्रुप बी की ये टीमें भी मैदान में होंगी

ग्रुप बी के अन्य मैच में कर्नाटक की टीम गोवा के खिलाफ जीत का खाता खोलने के लिए जोर लगाएगी। कर्नाटक अपने पहले मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ मामूली अंतर से बढ़त हासिल करने से चूक गया था। कप्तान मयंक अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर और आर स्मरण जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी से कर्नाटक की टीम कागजों पर मजबूत दिख रही है लेकिन गोवा के पास भी ललित यादव, दर्शन मिसल और सुयश प्रभुदेसाई जैसे खिलाड़ी हैं, जो इस टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। ग्रुप के अन्य मैचों में पिछले साल की उप-विजेता केरल के सामने पंजाब की चुनौती होगी, जबकि चंडीगढ़ का समाना महाराष्ट्र से होगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap