टीम इंडिया के खिलाफ ट्रेविस हेड एक बार फिर चल पड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने गाबा टेस्ट में शतक जड़ दिया है। एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में 140 रन की जबरदस्त पारी के बाद हेड ने गाबा में महज 115 गेंद में सेंचुरी पूरी की। ब्रिस्बेन के इस मैदान पर हेड लगातार तीन टेस्ट पारियों में गोल्डन डक पर आउट हुए थे लेकिन भारतीय टीम के सामने आते ही उन्होंने शतक जड़ दिया। उनकी ताबड़तोड़ पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गया है।
भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट शतक
ट्रेविस हेड के टेस्ट करियर का यह 9वां शतक रहा, जिसमें 3 उन्होंने भारत के खिलाफ जड़े हैं। गाबा टेस्ट के दूसरे दिन (15 दिसंबर) टी-ब्रेक से पहले हेड ने जसप्रीत बुमराह की फुल टॉस गेंद को मिडविकेट की दिशा में टहलाया और 3 रन लेकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में अब तक 13 चौके लगाए हैं। हेड ने स्टीव स्मिथ के साथ 150 प्लस रन की साझेदारी भी कर ली है। दोनों बल्लेबाज आसानी से रन बटोर रहे हैं।
हेड के शतक से ऑस्ट्रेलिया मजबूत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा में शनिवार से शुरू हुआ। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा और सिर्फ 13.2 ओवर फेंके गए। आज मुकाबले का दूसरा दिन है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी बगैर किसी नुकसान के 28 रन से आगे बढ़ाने उतरी। जसप्रीत बुमराह ने कंगारू टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों उस्मान ख्वाजा (21) और नाथन मैक्सवीनी (9) को जल्दी-जल्दी निपाटकर स्कोर 38/2 कर दिया। इसके बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के बीच साझेदारी पनप रही साझेदारी को नीतीश कुमार रेड्डी ने तोड़ा।
75 रन पर 3 विकेट गंवाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल में आ गई थी। ऐसे में स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शुरू में संभलकर खेलते हुए पहले टीम को दबाव से निकाला और फिर मन मुताबिक रन बनाने शुरू किए। टी-ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 234/3 रन है। हेड जहां 103 पर हैं, तो वहीं स्मिथ 65 रन बनाकर खेल रहे हैं।