भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में जारी पहला टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ की और बढ़ रहा है। चौथे दिन (23 जून) लंच तक भारतीय टीम की बढ़त 159 रन की हो गई है और उसके पास 7 विकेट शेष हैं। केएल राहुल और ऋषभ पंत क्रीज पर डटे हुए हैं। राहुल 72 जबकि पंत 31 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 61 रन की साझेदारी हो चुकी है।
सस्ते में आउट हुए गिल
टीम इंडिया आज अपनी दूसरी पारी के स्कोर (90/2) को आगे बढ़ाने उतरी। कप्तान शुभमन गिल दिन की छठी ही गेंद पर प्लेड ऑन हो गए। ब्राइडन कार्स की बाहर की गेंद को वह अपने विकेटों पर खेल बैठे। कल 6 रन पर नाबाद लौटे गिल अपनी पारी में 2 रन ही जोड़ पाए। इसके बाद राहुल और पंत ने टीम इंडिया को कोई और झटका नहीं लगने दिया और लंच ब्रेक तक स्कोर को 153 रन तक पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: लीड्स में 48 साल बाद अनचाहा रिकॉर्ड बनाएगी टीम इंडिया?
भारत ने पहली पारी में 471 रन का स्कोर बनाया था। वहीं इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 465 रन बनाए। इस तरह टीम इंडिया को 6 रन की बढ़त मिली। चौथे दिन के पहले सेशन में भारत ने 63 रन बनाकर अपनी बढ़त को 150 के पार पहुंचा दिया है।
यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ ने लिया बड़ा फैसला, मुंबई की टीम को कहा बाय-बाय
राहुल ने जड़ा अर्धशतक
केएल राहुल ने 47 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने आज संभलकर बल्लेबाजी की। राहुल को 58 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान भी मिला। जोश टंग की गेंद पर हैरी ब्रूक ने गली में उनका कैच टपकाया। राहुल ने इसके बाद सहजता से अपनी पारी आगे बढ़ाते हुए लंच तक अंग्रेजों को कोई मौका नहीं दिया।
राहुल 157 गेंद में 9 चौकों की मदद से 72 रन बना चुके हैं। पंत 59 गेंद में 31 रन पर हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके निकले हैं। भारत को मैच पर पकड़ बनाने के लिए इन दौनों बल्लेबाजों का लंब समय तक क्रीज पर रहना जरूरी है।