logo

ट्रेंडिंग:

IND vs NZ ODI: भारत या न्यूजीलैंड, आखिरी 10 वनडे सीरीज में किसका रहा है दबदबा? 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज आज से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला वडोदरा में खेला जाना है। पढ़िए दोनों टीमों के बीच हुई आखिरी 10 वनडे सीरीज में किसका सिक्का चला है।

Gill Kyle Jamieson Rohit India New Zealand ODI

न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप मुकाबले के दौरान रन लेते शुभमन गिल और रोहित शर्मा, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

तीन सप्ताह के लंबे ब्रेक के बाद टीम इंडिया आज (11 जनवरी) साल 2026 का अपना पहला मैच खेलने उतर रही है। भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती है। दोनों टीमें वडोदरा में 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टकराने वाली हैं। यह मुकाबला बेहद खास होने वाला है। शुभमन गिल पहली बार भारतीय सरजमीं पर वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे। वहीं वडोदरा का कोटाम्बी स्टेडियम अपने पहले मेंस इंटरनेशनल मुकाबले की मेजबानी करेगा। इससे पहले वडोदरा में होने वाले इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी रिलायंस स्टेडियम करता था।

 

इस सीरीज के लिए जहां भारतीय टीम स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई है, वहीं न्यूजीलैंड के कई प्रमुख खिलाड़ी नदारद हैं। इसका प्रमुख कारण है कि न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल वनडे क्रिकेट को प्राथमिकता नहीं दे रही है और उसके बड़े प्लेयर्स को टी20 लीग्स में खेलने की छूट है। ODI सीरीज के बाद होने वाली टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम उतारेगा। कीवी टीम टी20 वर्ल्ड कप के बाद 50 ओवर फॉर्मेट पर फोकस करेगी।

 

यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा ही नहीं, ये 4 अनजान खिलाड़ी भी WPL में मचाएंगी धमाल

भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीत पाए हैं कीवी

न्यूजीलैंड का भारत में वनडे रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। कीवी टीम भारत आकर कभी बाइलेटरल वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है। वह पिछले 37 सालों में टीम इंडिया को उसके घर में 8 ही वनडे मैचों में हराने में सफल रही है।

 

हालिया रिकॉर्ड की बात करें तो 2019 वर्ल्ड कप के बाद से दोनों टीमें 13 वनडे में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 7-4 से दबदबा बनाया हुआ है। बारिश के कारण दो मुकाबलों का नतीजा नहीं निकल पाया।

 

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका में मैच के बीच लगी आग, स्टेडियम से भागे दर्शक

हेड टू रिकॉर्ड में भी भारतीय टीम आगे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 120 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। टीम इंडिया ने इनमें से 62 मैचों में बाजी मारी है। न्यूजीलैंड 50 मुकाबलों में विजेता रहा है। वहीं 1 मैच टाई पर छूटा, जबकि 7 मैच बेनतीजा रहे हैं।

IND vs NZ हेड टू हेड ODI रिकॉर्ड:

  • मैच खेले - 120
  • भारत जीता - 62
  • न्यूजीलैंड जीता - 50
  • टाई - 1
  • नो रिजल्ट - 7

आखिरी 10 वनडे सीरीज में किसका चला है?

भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुई पिछली 10 वनडे सीरीज के नतीजे भी कुछ ज्यादा चौंकाने वाले नहीं हैं। टीम इंडिया ने 6 सीरीज जीते हैं। दूसरी ओर कीवी टीम ने 4 सीरीज अपने नाम किए हैं। न्यूजीलैंड की टीम 2016 और 2017 में भारतीय सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतने के करीब आई लेकिन वह चूक गई। उसने 2016 में 5 मैचों की वनडे सीरीज को पांचवें और निर्णायक मुकाबले तक लेकर गई थी। वहीं 2017 में उसने 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच जीत लिया था। एक और जीत दर्ज करने पर सीरीज उसके नाम हो जाती लेकिन वह अगले दोनों मैच हार गई।

IND vs NZ पिछली 10 वनडे सीरीज के नतीजे

  • 2002/03: न्यूजीलैंड (5-2) - अपने घर में
  • 2009: भारत (3-1) - घर से बाहर
  • 2010: भारत (5-0) - अपने घर में
  • 2014: न्यूजीलैंड (4-0) - अपने घर में
  • 2016: भारत (3-2) - अपने घर में
  • 2017: भारत (2-1) - अपने घर में
  • 2019: भारत (4-1) - घर से बाहर
  • 2020: न्यूजीलैंड (3-0) - अपने घर में
  • 2022: न्यूजीलैंड (1-0) - अपने घर में
  • 2023: भारत (3-0) - अपने घर में
Related Topic:#India vs New Zealand

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap