ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के महामुकाबले की घड़ी आ गई है। आज ग्रुप-ए के मैच में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने है। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों की टक्कर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसर, दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है। वहीं पाकिस्तान को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
हिसाब बराबर करना चाहेगी भारतीय टीम
चैंपिंयंस ट्रॉफी में जब आखिरी बार भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था, तो पाक टीम ने 180 रन से जीत दर्ज की थी। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली उस करारी हार को भारतीय फैंस आज भी नहीं भूले हैं। अब टीम इंडिया हिसाब बराबर करना चाहेगी। अगर भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो जाएगा। न्यूजीलैंड से मिली 60 रन की हार के बाद पाकिस्तान की टीम करो या मरो की स्थिति में है।
दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का अच्छा रिकॉर्ड है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान से यहां दो वनडे मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत या पाकिस्तान किस पर होगा दबाव? शुभमन गिल ने बताया
बिना बदलाव के उतर सकती है टीम इंडिया
बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए बदलाव की गुंजाइश बेहद कम है। बैटिंग ऑर्डर में नंबर-4 तक मामला सेटल है। अक्षर पटेल को फिर से नंबर-5 पर प्रमोट किया जा सकता है। इसके बाद केएल राहुल और हार्दिक पंड्या आएंगे। अगर टीम मैनेजमेंट मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को खिलाना चाहेगी, तो कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा में से किसी एक को बाहर करना पड़ेगा। मोहम्मद शमी और हर्षित राणा नई गेंद से जिम्मेदारी संभालेंगे।
यह भी पढ़ें: लाहौर में भारत का राष्ट्रगान कैसे बजा? PCB ने ICC से मांगी सफाई
पाकिस्तान की हालत खराब
टूर्नामेंट की मेजबान पाकिस्तान की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है। पहले ही मैच में अनुभवी ओपनर फखर जमान चोटिल हो गए थे। उनकी जगह इमाम उल हक की टीम में एंट्री हुई है। वह बाबर आजम के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान को सीनियर बल्लेबाज बाबर आजम से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 321 रन के चेज में 90 गेंद में 64 रन बनाए थे, जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी।
शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ की तिकड़ी एक बार फिर उतर सकती है। हारिस न्यूजीलैंड के खिलाफ महंगे साबित हुए थे। अबरार अहमद स्पिन डिपार्टमेंट की अगुवाई करेंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-XI: इमाम उल हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद