logo

ट्रेंडिंग:

सावधान टीम इंडिया, वर्ल्ड कप का सपना तोड़ सकती हैं ये 5 साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी

महिला विश्व कप बस कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है। साउथ अफ्रीका की ये 5 खिलाड़ी भारत के लिए बड़ी चुनौती बन सकती हैं।

South African player

साउथ अफ्रीका की खिलाड़ी: Photo Credit: Social Media

महिला वनडे विश्व कप 2025 का महामुकाबला अब बस कुछ घंटों में शुरू होने वाला है। 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमें खिताबी जंग के लिए आमने-सामने होंगी। एक ओर भारतीय टीम है, जिसने ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई है, वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसने इंग्लैंड को मात देकर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया है।

 

यह मुकाबला सिर्फ एक ट्रॉफी की जंग नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है, क्योंकि इस बार विश्व क्रिकेट को एक नया चैंपियन मिलने वाला है। भारतीय टीम आत्मविश्वास से लबरेज है  लेकिन साउथ अफ्रीका के पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया के सपनों को तोड़ सकते हैं। इनमें कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट, अनुभवी खिलाड़ी तेजमिन ब्रिट्स, नॉनकुलुलेको म्लाबा और मारिजन काप्प के साथ नादिन डी क्लर्क का नाम शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें: T20 इंटरनेशनल से विलियमसन ने अचानक लिया संन्यास, बताई वजह

म्लाबा और मारिजन काप्प की घातक फिरकी

साउथ अफ्रीका की स्पिन गेंदबाज नॉनकुलुलेको म्लाबा और क्लो ट्रायन शानदार लय में हैं। म्लाबा अब तक टूर्नामेंट में 8 मैचों में 12 विकेट झटक चुकी हैं, जबकि तेज गेंदबाज मारिजन काप्प इस विश्व कप की सबसे प्रभावशाली गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट झटके और कुल मिलाकर 8 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए हैं। वह इस विश्व कप की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी बन गई हैं। भारतीय बल्लेबाजों के लिए यह जोड़ी फाइनल में बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें: गोवा में फिडे वर्ल्डकप 2025 की रंगारंग शुरुआत, 'विश्वनाथन आनंद कप' ट्रॉफी का नाम

लौरा वोल्वार्ड्ट बनीं साउथ अफ्रीका की रीढ़

टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट इस समय शानदार फॉर्म में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने दमदार 169 रनों की पारी खेली थी। वह अब तक 8 पारियों में 67.14 की औसत से 470 रन बना चुकी हैं। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने नाबाद 60 और पाकिस्तान के खिलाफ 90 रन बनाए थे। भारतीय गेंदबाजों को अगर शुरुआती सफलता चाहिए, तो उन्हें वोल्वार्ड्ट को जल्द आउट करना होगा।

तेजमिन ब्रिट्स

तेजमिन ब्रिट्स का मौजूदा प्रदर्शन शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने हाल ही में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। वह 5 वनडे शतक बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं और वनडे में पारियों के आधार पर 7 वनडे शतक तक पहुंचने वाली सबसे तेज खिलाड़ी भी हैं। भारत के खिलाफ उनका शतक उनके बेहतरीन प्रदर्शन का एक और उदाहरण है, जिसने बल्लेबाजी रैंकिंग में उन्हें 12 पायदान ऊपर पहुंचा दिया है। हाल ही में भारत के खिलाफ उन्होंने 107 गेंदों पर 109 रनों की शतकीय पारी खेली थी। फाइनल मैच में भारत के लिए तेजामिन ब्रिट्स का विकेट बेहद अहम साबित हो सकता है।

नादिन डी क्लर्क 

नादिन डी क्लर्क ऐसी खिलाड़ी हैं जो किसी भी समय मैच का रुख पलट सकती हैं। भारत के खिलाफ लीग मैच में उन्होंने 54 गेंदों पर 84 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। उस समय टीम के 81 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे लेकिन नादिन की पारी ने साउथ अफ्रीका को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap