नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार को महिला क्रिकेट इतिहास का एक नया अध्याय लिखा जाने वाला है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पहली बार फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम से भिड़ेगी। यह मुकाबला सिर्फ एक ट्रॉफी की जंग नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट को एक नया विश्व चैंपियन देने वाला ऐतिहासिक अवसर है। फाइनल का यह महामुकाबला बल्लेबाजों के अनुकूल डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच पर खेला जाएगा, जहां रन बरसने की पूरी उम्मीद है। महिला विश्व कप का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर, 2025 के दिन दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।
भारत जहां तीसरी बार (2005 और 2017 के बाद) विश्व कप फाइनल में कदम रख रहा है, वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर पहली बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। दोनों टीमों ने टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने लीग चरण में मुश्किल शुरुआत के बाद शानदार वापसी की, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को कड़ी टक्कर दी। दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर न केवल इतिहास में अपना नाम दर्ज करना चाहेंगी, बल्कि महिला विश्व क्रिकेट में एक नई पहचान भी बनाना चाहेंगी।
यह भी पढ़ें: T20 इंटरनेशनल से विलियमसन ने अचानक लिया संन्यास, बताई वजह
IND Vs SA: अब तक का रिकॉर्ड
अब तक दोनों टीमों के बीच 34 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि दक्षिण अफ्रीका को 13 बार सफलता मिली है। पिछले पांच मुकाबलों में भारत ने चार बार बाजी मारी है, जबकि अफ्रीका को एकमात्र जीत मिली।
भारत के लिए यह मैच इतिहास दोहराने का मौका है, वहीं दक्षिण अफ्रीका पहली बार विश्व कप जीतकर नया अध्याय लिखना चाहेगा। नवी मुंबई की पिच और दर्शकों का उत्साह इस मुकाबले को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
यह भी पढ़ें: गोवा में फिडे वर्ल्डकप 2025 की रंगारंग शुरुआत, 'विश्वनाथन आनंद कप' ट्रॉफी का नाम
फाइनल मैच की पिच रिपोर्ट
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलता है। यहां बॉल अच्छी तरह से बल्ले पर आती है, जिससे रन बनाना आसान रहता है। पिच में अच्छा पेस और बाउंस है लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है, स्पिनर्स को मदद मिलने लगती है। अब तक इस मैदान पर खेले गए तीन वनडे मुकाबलों में से दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 249 रन रहा है। फाइनल में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है लेकिन दबाव की स्थिति में लक्ष्य का पीछा करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड
भारत:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी, राधा यादव।
दक्षिण अफ्रीका:
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मारिज़ैन कप्प, ताज़मिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लुस, काराबो मेसो, तुमी सेखुखुने और नोंडुमिसो शांगासे।