logo

ट्रेंडिंग:

'क्रिकेट में भी ऑपरेशन सिंदूर,' एशिया कप जीतने पर क्या कह रहे लोग?

एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस अहम टूर्नामेंट में जीत के बाद देशभर से टीम इंडिया को बधाई मिल रही है।

Asia Cup

टीम इंडिया, Photo Credit: Social Media

 भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार एशिया कप अपने नाम किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 147 रनों का टारगेट रखा था। भारत की पारी की शुरुआत ठीक नहीं रही लेकिन बाद में भारत ने पारी को संभाला और 19.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला खिताब था जिसमें भारत-पाकिस्तान आमने-सामने थे और ऑपरेशन सिंदूर की तरह ही यहां भी पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा। भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने भारतीय टीम को बधाई दी है। 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'खेल के मैदान में ऑपरेशन सिंदूर। नतीजा वही रहा, यहां भी भारत की जीत हुई। हमारे क्रिकेटर्स को बधाई हो।' राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा, 'एशिया कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई। टीम इंडिया ने इस खेल में अपना दबदबा बनाए रखा और पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा। मैं टीम इंडिया के भविष्य में भी इसी तरह के प्रदर्शन की कामना करती हूं।'

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने पाकिस्तानी मोहसिन नकवी से नहीं ली एशिया कप ट्रॉफी

सड़कों पर मनाया जश्न

भारत और पाकिस्तान का मैट जब भी होता है तो पूरे देश की नजरें इस पर होती हैं। इस बार तो पहलगाम आंतकी हमले की यादें ताजा थीं। इसी गुस्से के कारण भारत में कई विपक्षी नेताओं समेत कई लोग इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने के पक्ष में नहीं थे।

 

हालांकि, इस जीत पर भारत में लोगों ने जमकर जश्न मनाया। देश के अलग-अलग हिस्सों से जश्न की तस्वीरें सामने आईं। झारखंड की राजधानी रांची में लोगों ने जीत के बाद सड़कों पर तिरंगे के साथ जश्न मनाया। सड़कों पर लोग नाचते नजर आए। दिल्ली की सड़कों पर भी कई जगह लोग जीत का जश्न मनाते नजर आए। एक व्यक्ति ने कहा कि पहले हमने ऑपरेशन सिंदूर किया था और अब ऑपरेशन तिलक कर दिया है।

दिग्गजों ने दी बधाई

भारत की इस जीत पर कई दिग्गजों ने बधाई दी है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने बधाई देते हुए लिखा, 'एकता जीत की बुनियाद होती है। एशिया कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम के सभी एकजुट खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, सपोर्टिंग स्टाफ और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!'

 

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सुर्य कुमार यादव ने इस टूर्नामेंट के सभी मैच की फीस भारतीय सेना और पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों को देने की घोषणा की साथ ही उन्होंने इस जीत पर बधाई देते हुए लिखा, 'खास टीम, खास जीत हर एक पल खास है। इस टीम का हिस्सा बनने के लिए भाग्यशाली हूं। एशिया कप विजेता।'

 

यह भी पढ़ें: बुमराह ने रऊफ का विकेट लेने के बाद यूं किया सेलिब्रेट, फाइन लगना तय!

 

केंद्रीय कैबिनेट के नेताओं ने भी देश की जीत पर बधाई दी है। गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, 'एक शानदार जीत। हमारे लड़कों ने एक बार फिर प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटा दी। भारत का जीतना तय है, चाहे कोई भी मैदान हो।' केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा, 'फिर आया वह गर्व का पल। हमारे खिलाड़ियों ने कर दिखाया। पाकिस्तान पर हैट्रिक जीत और सिर पर एशिया कप का ताज।'

 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा, 'आज भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप फाइनल नहीं, बल्कि हर भारतीय का दिल जीत लिया है। तिलक और कुलदीप के जबरदस्त प्रदर्शन  ने इस जीत को ऐतिहासिक बना दिया है। '

 

यह भी पढ़ें-- 'दुश्मन से कैसे लेते एशिया कप ट्रॉफी,' BCCI ने जीत के बाद क्या कहा?

क्या बोले योगी आदित्यनाथ?

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने लिखा, 'टीम इंडिया को पाकिस्तान पर शानदार जीत और एशिया कप जीतने पर हार्दिक बधाई! आपका जज्बा, टीमवर्क और हौसला पूरे देश को गर्व से भर गया है। भारतीय क्रिकेट के लिए यह एक स्वर्णिम पल है!'

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, 'मैदान कोई भी हो, विजय सदा भारत की ही होगी। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी का हार्दिक अभिनंदन।'

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap