संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई में खेला जा रहा टी-20 एशिया कप 2025 को पहला फाइनलिस्ट मिल गया है। भारत ने सुपर-4 मैच में बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल अपनी जगह बना ली है। भारत की जीत से श्रीलंका फाइनल की रेस से बाहर हो गई है। अब इसके बाद बांग्लादेश या पाकिस्तान में से एक टीम फाइनल में पहुंचेगी। अभी सुपर-4 में 2 मैच खेलना बाकी है।
पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 75 रनों की पारी खेली। जिससे 20 ओवर में कुल 168 रन बने। इसके बाद बारी थी गेंदबाजों की जिसमें भारत के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। गेंदबाजों ने बांग्लादेश को सिर्फ 127 रन पर पवेलियन वापस लौटा दिया और भारतीय टीम की जीत पक्की की। अब देखना होगा 28 सितंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में भारत का किस टीम के साथ मुकाबला होगा।
यह भी पढ़ें- टी नटराजन: ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू पर किया कमाल, अब कोई नहीं पूछ रहा!
एशिया कप के फाइनल का समीकरण
एशिया कप 2025 में 5 मैच खेलने के बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद सुपर 4 में 4 अंक हो गए। श्रीलंका 2 मैच हार चुकी है। वह भारत के खिलाफ जीतने पर भी 2 अंक तक पहुंच पाएगी। ऐसे में श्रीलंका फाइनल की रेस से बाहर है।
बांग्लादेश और पाकिस्तान के 1-1 मैच बचे हैं। दोनों देशों का एक दूसरे से मुकाबला होने वाला है। ऐसे में किसी एक टीम को ही 4 मिलेगा। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 25 सितंबर यानी आज मैच होने वाला है। इस मैच में जीतने वाली टीम 28 सितंबर को भारत से मुकाबला करेगी।
एशिया कप में भारत- बांग्लादेश मैच के बाद सुपर 4 अंक तालिका की बात करें तो भारत 2 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंकों के साथ शीर्ष पर है। पाकिस्तान 2 मैच में 1 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। बांग्लादेश 2 मैच में 1 जीत के साथ तीसरे नंबर पर है। श्रीलंका 2 में दोनों मैच हारकर आखिरी पायदान पर है।
यह भी पढ़ें- एशिया कप फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, बांग्लादेश को दी 41 रन से मात
टीम इंडिया का प्रदर्शन
एशिया कप 2025 में भारत अब तक कोई मैच नहीं हारा है। भारत ने अजेय रहते हुए फाइनल का रास्ता तय किया है। यूएई के खिलाफ पहली जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में जीत का आगाज किया था। ओमान को हराकर भारत ने सुपर-4 में जगह बनाई। सुपर-4 के पहले मुकाबले में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ जिसका नतीजा पहले राउंड जैसा ही था। भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। बांग्लादेश को हराकर भारत ने फाइनल में जगह बनाई है। अब सबकी नजर 28 सितंबर को होने वाले मैच पर रहेगा।