logo

ट्रेंडिंग:

एशिया कप फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, बांग्लादेश को दी 41 रन से मात

भारतीय टीम एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंच गई है। टीम इंडिया ने सुपर-4 मैच में बांग्लादेश को 41 रन से हराकर खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया।

Tilak Varma Axar Patel

बांग्लादेश का विकेट गिरने के बाद जश्न मनाते तिलक वर्मा और अक्षर पटेल। (Photo Credit: BCCI/X)

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने बुधवार (24 सिंतबर) को खेले गए सुपर-4 मुकाबले में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को 127 रन पर ढेर कर दिया। इस 41 रन की जीत के साथ सूर्यकुमार यादव ब्रिगेड शान से खिताबी मुकाबले में पहुंच गई है। वहीं बांग्लादेश को कल (25 सितंबर) पाकिस्तान के सामने वर्चुअल सेमीफाइनल में उतरना होगा।

बांग्लादेश पर भी बरसे अभिषेक शर्मा

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने धमाकेदार शुरुआत की। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले में 72 रन बटोरे। शुभमन सातवें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद अगली गेंद को छक्के के लिए भेजने के प्रयास में लॉन्ग ऑफ पर लपके गए। उन्होंने 19 गेंद में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रन बनाए। उनके जाने के बाद अगले ओवर में अभिषेक ने सिंगल लेकर 25 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। नंबर-3 पर शिवम दुबे को भेजने की रणनीति फेल रही। वह 3 गेंद में 2 रन ही बना सके। अभिषेक ने दूसरे छोर से लगातार बड़े शॉट खेलना जारी रखा। वह जब अपनी तीसरी टी20I सेंचुरी की बढ़ते दिख रहे थे, तभी कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए।

 

अभिषेक ने 37 गेंद में 75 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। उनके आउट होने के बाद भारतीय पारी धीमी पड़ गई। अभिषेक का विकेट 12वें ओवर की पहली गेंद पर 112 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद भारतीय टीम 47 गेंद में 57 रन ही बना सकी। सूर्या ने 11 गेंद में 5, जबकि तिलक वर्मा 7 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल 15 गेंद में 10 रन बनाकर नाबाद रहे। हार्दिक पंड्या ने पारी की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले 29 गेंद में 38 रन बनाए, जिससे भारत चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने संजू सैमसन को बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा।

 

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन को गौतम गंभीर ने सही में 'जोकर' बना दिया!

 

 

यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा ने 'गुरु' युवराज सिंह का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया

कैच छूटे लेकिन नहीं पड़ा नतीजे पर असर

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 169 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम कभी भी जीत के करीब जाती नहीं दिखी। भारतीय फील्डर्स ने उसके बल्लेबाजों को कई जीवनदान दिए लेकिन परिणाम पर असर नहीं पड़ा। बांग्लादेश की ओर से ओपनर सैफ हसन ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए। इसके लिए उन्होंने 51 गेंद का सामना किया और 3 चौके और 5 छक्के लगाए।

 

भारत के लिए कुलदीप यादव ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी की। कुलदीप ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह भी लय में नजर आए। उन्होंने भी अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 18 रन खर्चे। बुमराह के खाते में 2 विकेट रहे। वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 29 रन खर्चते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। अक्षर पटेल और तिलक वर्मा को एक-एक सफलता मिली।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap