भारतीय टीम एशिया कप 2025 में लगातार बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर रही है। ओमान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे। उस मैच में पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर जब तिलक वर्मा के रूप में आठवां विकेट गंवाया, तब लगा कि सूर्या अब बैटिंग के लिए आएंगे लेकिन उनसे पहले अर्शदीप सिंह आ गए। अर्शदीप इसी ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए। मगर सूर्या फिर भी नहीं उतरे। कुलदीप यादव को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया।
ओमान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम सुपर-4 में पहुंच चुकी थी। ऐसे में उस मुकाबले का कोई महत्व नहीं था। साथ ही ओमान जैसी एसोसिएट टीम के सामने सूर्या की बलि देना बड़ी बात नहीं समझी गई लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 के अहम मुकाबले में संजू सैमसन को बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजे जाने पर हेड कोच गौतम गंभीर सवालों के घेरे में आ गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार (24 सितंबर) को टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 168 रन बनाए। हैरानी की बात रही कि 6 विकेट गिरने के बाद भी टीम मैनेजमेंट ने संजू को बैटिंग करने के लिए नहीं भेजा।
यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा ने 'गुरु' युवराज सिंह का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया
संजू बन गए 'जोकर'
एशिया कप से पहले संजू सैमसन भारतीय टी20 टीम के फर्स्ट-च्वाइस ओपनर थे। मगर शुभमन गिल के टीम में आने से उन्हें ओपनिंग स्लॉट से हटा दिया गया। संजू को ओपनिंग की जगह मिडिल ऑर्डर में खिलाया जा रहा है, जहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले संजू से पूछा कि उनकी सबसे अच्छी बैटिंग पोजिशन कौन सी है? यानी वह कहां बैटिंग करना पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं अभिज्ञान कुंडू, जिनके सामने वैभव सूर्यवंशी भी फीके पड़ गए?
इसके जवाब में संजू ने कहा, 'देखिए, हमारे अभिनेता मोहनलाल हैं, जिन्हें भारत सरकार से बड़ा पुरस्कार (दादा साहेब फाल्के) मिला है। वह 20 साल से ऐक्टिंग कर रहे हैं। मैं 10 साल से भारत के लिए खेल रहा हूं। लिहाजा मैं हर बार यह नहीं कह सकता कि मैं हीरो का रोल करूंगा। मैं खलनायक का रोल कर सकता हूं और अपने देश के लिए मैं जोकर की भूमिका भी निभा सकता हूं।'
दिलचस्प बात है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने संजू को इसी मुकाबले में जोकर बना दिया। कल (23 सितंबर) प्रेस कॉन्फ्रेंस में असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकाटे ने कहा था कि संजू नंबर-5 पर बैटिंग करने के लिए बेस्ट विकल्प हैं। अगले ही दिन संजू को नंबर-8 बल्लेबाज बना दिया गया।