logo

ट्रेंडिंग:

कौन हैं अभिज्ञान कुंडू, जिनके सामने वैभव सूर्यवंशी भी फीके पड़ गए?

17 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने रन बनाने के मामले में वैभव सूर्यवंशी को भी पीछे छोड़ दिया है।

Abhigyan Kundu Cricketer

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ अर्धशतक जमाने के बाद दर्शकों का अभिवादन करते अभिज्ञान कुंडू। (Photo Credit: Abhigyan Kundu/Instagram)

आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी जैसे सितारों से सजी भारतीय अंडर-19 टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। भारतीय अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद दो 4 दिवसीय मैचों की सीरीज होगी। वनडे सीरीज में भारतीय अंडर-19 टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और उसने 2 मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इन दोनों मैचों में विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने अर्धशतक जमाए हैं और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

भारतीय अंडर-19 टीम के संकटमोचक बने अभिज्ञान

रविवार (21 सितंबर) को खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में अभिज्ञान ने 74 गेंद में नाबाद 87 रन की पारी खेली थी, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। अभिज्ञान की यह पारी उस समय आई थी, जब भारतीय अंडर-19 टीम ने 226 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 75 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। वैभव सूर्यवंशी (38), कप्तान आयुष म्हात्रे (6) और विहान मल्होत्रा (9) को पवेलियन भेजने के बाद ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम जीत की बढ़ती दिख रही थी लेकिन अभिज्ञान ने वेदांत त्रिवेदी (नाबाद 61) के साथ चौथे विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी कर उसे कोई मौका नहीं दिया।

 

यह भी पढ़ें: भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए जाने की है चर्चा, कौन हैं मानव सुथार?

 

दूसरे वनडे में भी अभिज्ञान ने इसी फॉर्म को बरकरार रखा। बुधवार (24 सितंबर) को आयुष म्हात्रे के आउट होने के बाद वैभव सूर्यवंशी (70) और विहान मल्होत्रा (70) ने अर्धशतक ठोक भारत को शुरुआती झटके से उबारा। हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय पारी बिखर गई। 201 रन तक पहुंचते-पहुंचते 5 विकेट गिर चुके थे। यहां से अभिज्ञान ने मोर्चा संभाला और 64 गेंद में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 71 रन की पारी खेल टीम इंडिया को 300 रन तक पहुंचा दिया। यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के लिए मुश्किल साबित हुआ और वह जेडन ड्रेपर (107) के आतिशी शतक के बावजूद 249 रन ही बना पाई।

 

यह भी पढ़ें: प्रसिद्ध कृष्णा को लगी सिर में चोट, वेस्टइंडीज सीरीज से होंगे बाहर?

अभिज्ञान से वैभव सूर्यवंशी भी रह गए पीछे

17 साल के अभिज्ञान मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक दो मुकाबलों में 158 रन बटोर लिए हैं। आईपीएल स्टार वैभव सूर्यवंशी पीछे हैं। वैभव ने 108 रन बनाए हैं। छक्के लगाने के मामले में ये दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज बराबरी पर हैं। दोनों ने सीरीज में 7-7 छक्के लगाए हैं।

 

अभिज्ञान ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भी प्रभावित किया थावनडे सीरीज अच्छा नहीं रहने के बाद उन्होंने दोनों चार दिवसीय मुकाबलों में अर्धशतकीय पारियां खेली थींकेंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, बेकेनहम में खेले गए पहले चार दिवसीय मैच की पहली पारी में अभिज्ञान ने 90 रन जड़े थेअभिज्ञान मुंबई घरेलू क्रिकेट सिस्टम से निकले हैंवह मुंबई की अंडर-19 और अंडर-23 टीमों के लिए खेल चुके हैं

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap