logo

ट्रेंडिंग:

भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए जाने की है चर्चा, कौन हैं मानव सुथार?

राजस्थान के लेफ्ट आर्म स्पिनर मानव सुथार को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने जाने की खबरें हैं। जानिए उनके आंकड़े।

Manav Suthar

मानव सुधार। (Photo Credit: Manav Suthar/Instagram)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से हो रही हैइस सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन आज (24 सितंबर) होना हैअजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर सेलेक्शन कमिटी वर्चुअल मीटिंग के बाद टीम का ऐलान करेगीभारतीय टेस्ट टीम में मानव सुथार की सरप्राइज एंट्री हो सकती है। उन्होंने इंडिया-A और ऑस्ट्रेलिया-A के बीच लखनऊ में खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में 5 विकेट लेकर सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा है

मानव सुथार को ग्रूम करेगा BCCI

राजस्थान के लेफ्ट आर्म स्पिनर मानव सुथार ने अब तक 24 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैंअगर उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए चुना जाता है, तो यह पहला अवसर होगा जब वह भारतीय टीम में शामिल किए जाएंगेमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस युवा स्पिनर को सेलेक्टर्स ग्रूम करना चाहते हैंरवींद्र जडेजा पहले से ही टीम में हैं लेकिन भविष्य को देखते हुए मानव सुथार को मौका दिए जाने की बात सामने आई है। 23 साल के मानव में भविष्य की संभावनाएं देखी जा रही हैं

 

यह भी पढ़ें: यूथ ODI में सबसे ज्यादा छक्के, वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड

2022 में किया फर्स्ट क्लास डेब्यू

मानव सुधार ने 2022 रणजी सीजन से अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने थुम्बा में आंध्रा के खिलाफ डेब्यू किया। इस मुकाबले में मानव को एक ही सफलता मिली। अगले मुकाबले में वह राजस्थान की प्लेइंग-XI में जगह नहीं बना सके। उस रणजी सीजन मानव को 2 मैच खेलने को मिला, जिसमें उन्होंने 5 विकेट झटके। मानव पिछले दो रणजी सीजन में राजस्थान के टॉप-5 विकेट टेकर्स में शामिल रहे हैं। मानव के पास एक आईपीएल मैच का भी अनुभव है। उन्होंने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए यह मैच खेला था।

 

यह भी पढ़ें: सलमान क्या कप्तानी कर रहा? अख्तर ने अपने ही कप्तान की बखिया उधेड़ दी

 

मानव सुथार के फर्स्ट क्लास आंकड़े

मानव सुथार ने 24 फर्स्ट क्लास मैचों में अब तक 100 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनके नाम 2 बार 10 विकेट हॉल भी दर्ज है। फर्स्ट क्लास मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन 62 रन देकर 8 विकेट है। वहीं एक पारी में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 8/33 है। मानव के बैटिंग प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 अर्धशतकों की मदद से 734 रन बनाए हैं। नाबाद 96 उनका बेस्ट स्कोर है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap