एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान की टीमें रविवार (21 सितंबर) को आपस में भिड़ी, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंद दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 171 रन बनाए थे। भारत ने 172 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम और कप्तान सलमान अली आगा की उसके ही देश में आलोचना हो रही है।
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कप्तान सलमान अली आगा की जमकर आलोचना की है। एशिया कप में भारत के हाथों लगातार दो मैच हारने के बाद पाकिस्तानी कप्तान के ऊपर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, टीम के चयन से लेकर गेंदबाजी रोटेशन तक, भारत का सामना करते समय सलमान आगा के गए लिए लगभग हर फैसला गलत साबित हुए हैं।
यह भी पढ़ें: हारिस रऊफ से भिड़े अभिषेक शर्मा, शाहीन शाह अफरीदी को भी सिखाया सबक
मैंनेजमेंट की कड़ी आलोचना
अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाने वाले शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैंनेजमेंट की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने मैंनेजमेंट पर बार-बार गलत फैसले लेने के लिए निशाना साधा, जिससे टीम को महत्वपूर्ण मैच गंवाने पड़े हैं।
क्या बोले अख्तर?
अख्तर ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैंनेजमेंट क्या सोच रहा है। बार-बार गलत फैसले लिए जा रहे हैं। मध्यक्रम की योजना ठीक से नहीं बनाई गई है और पावरप्ले का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है।' उन्होंने गेंदबाजों के खराब इस्तेमाल की भी कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने बेतरतीब लाइन-लेंथ और गलत टाइमिंग से बॉलिंग की, जिससे टीम की हार की नींव रखी।
यह भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान को फिर चटाई धूल, अभिषेक-शुभमन ने किया धुआं-धुआं
'गेंदबाजों का इस्तेमाल नहीं हो रहा'
उन्होंने आगे कहा, 'गेंदबाजों का भी समझदारी से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। कोई तालमेल नहीं था, लाइन और लेंथ खराब थीं। शुरुआत एक खराब बाउंसर से हुई और फिर हालात लगातार बदतर होते गए।' रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने कप्तान सलमान आगा को टीम की सबसे कमजोर कड़ी बताया और उनकी कप्तानी की भी आलोचना की।
उन्होंने आगे कहा कि सलमान को खुद नहीं पता कि वह क्या कर रहे हैं। वह सबसे कमजोर कड़ी हैं। क्या वह उस जगह के लायक भी हैं जहां वह खेल रहे हैं? वह क्या करते हैं? बता दें कि पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने एशिया कप में चार मैचों में सिर्फ 40 रन बनाए हैं।