मोहम्मद शमी भारतीय टीम में लौट आए हैं। शमी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज चोट के कारण वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम से बाहर चल रहा था। शमी की वापसी ने वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में उनके चयन की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। सेलेक्शन कमिटी ने नए उपकप्तान का भी ऐलान कर दिया है। अक्षर पटेल को सूर्यकुमार यादव का डिप्टी बनाया गया है।
भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से हो रही है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी ने शनिवार (11 जनवरी) की रात भारतीय टीम का ऐलान किया। हालांकि सेलेक्टर्स ने वनडे टीम और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रोविजनल स्क्वॉड की घोषणा नहीं की है। चैंपियंस ट्रॉफी प्रोविजनल स्क्वॉड के ऐलान की डेडलाइन 12 जनवरी है।
2 साल बाद टी20 टीम में चुने गए शमी
34 साल के मोहम्मद शमी ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। माना जा रहा है कि 2 साल बाद भारत की टी20 टीम में उनकी वापसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फुल फिटनेस हासिल करने के नजरिए से हुई है। 2024 की शुरुआत में एंकल सर्जरी के बाद शमी ने रणजी ट्रॉफी मैच से मैदान पर वापसी की थी। हालांकि बाएं घुटने में सूजन होने के कारण वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से चूक गए। अब शमी पूरी तरह से फिट होकर टीम में लौट आए हैं।
यह भी पढ़ें: बल्लेबाजों पर नकेल कसने की तैयारी में ICC, बॉलर्स को देगा छूट
ऋषभ पंत को नहीं मिली जगह
टी20 वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर पहली पसंद रहे ऋषभ पंत को टीम में नहीं चुना गया है। शुभमन गिल भी इस टीम में जगह नहीं बना सके हैं। ये साफ नहीं है कि गिल और पंत को वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए आराम दिया गया है या टीम से बाहर किया गया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे यशस्वी जायसवाल को ब्रेक मिला है। उनके वनडे टीम में चुने जाने की संभावना है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20 - 22 जनवरी, कोलकाता
- दूसरा टी20 - 25 जनवरी, चेन्नई
- तीसरा टी20 - 28 जनवरी, राजकोट
- चौथा टी20 - 31 जनवरी, पुणे
- पांचवां टी20 - 2 फरवरी, मुंबई