logo

ट्रेंडिंग:

IND vs AUS 4th T20I: कब, कहां और कितने बजे शुरू होगा मैच, यहां जानें पिच का हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 के पांच मैचों वाली सीरीज का चौथा मैच 6 नवंबर 2025 के दिन खेला जाएगा। यह मैच गोल्ड कोस्ट के बिल पिपेन ओवल के मैदान में खेला जाएगा।

Bill Pippen Oval

बिल पिपेन ओवल का मैदान: Photo Credit: Social Media

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का रोमांच अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। पांच मैचों की इस सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार, 6 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खूबसूरत शहर गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा। तीन मैचों के बाद सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद अहम होने वाला है। टीम इंडिया पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए होबार्ट में 5 विकेट से जीत दर्ज कर चुकी है और अब उसकी नजर सीरीज में बढ़त बनाने पर होगी। वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम भी घरेलू मैदान पर पलटवार करना चाहेगी।

 

मैच की शुरुआत भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर होगी, जबकि टॉस 1 बजकर 15 मिनट पर किया जाएगा। मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर होगा, जबकि मोबाइल यूजर्स JioCinema और Disney+ Hotstar ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: 37 साल के हुए विराट कोहली, डेब्यू मैच से ICC टेस्ट तक, कैसा रहा करियर?

किस पिच पर होगा टी20 का चौथा मुकाबला?

चौथा टी20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खूबसूरत शहर गोल्ड कोस्ट में स्थित बिल पिपेन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। यह मैदान तेज हवाओं और सीम मूवमेंट के लिए जाना जाता है, जिससे शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों को सावधानी बरतनी होगी। वहीं, जैसे-जैसे पिच पुरानी होती जाएगी, रन बनाने के अवसर भी मिल सकते हैं।

4th टी20 मैच में भारतीय टीम में हो सकते हैं ये बदलाव

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में जीत के बावजूद टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में चौथे मैच के लिए कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। हो सकता है कि संजू सैमसन की वापसी हो जाए। दूसरी तरफ फिट होकर वापसी कर रहे नीतीश कुमार रेड्डी शिवम दूबे की जगह ले सकते हैं।  

 

यह भी पढ़ें: हारिस रऊफ सस्पेंड, सूर्य कुमार पर फाइन, ICC ने एशिया कप विवाद पर सुनाई सजा

सीरीज की स्थिति

सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी और 1-0 की बढ़त ली थी। इसके बाद तीसरे टी20 में भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। अब दोनों टीमें 6 नवंबर को होने वाले चौथे टी20 में बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap