भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे शुरू होने में महज 4 दिन ही बचे हुए हैं। इससे पहले केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा की चोट ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है। शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में प्रैक्टिस के दौरान केएल राहुल के हाथ में इंजरी की खबर आई थी। अब रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं। रविवार को एमसीजी में रोहित थ्रो डाउन प्रैक्टिस कर रहे थे, तभी एक गेंद उनके घुटने पर जा लगी। चोट लगने के बाद रोहित घंटो आइस पैक लगाकर बैठे रहे।
दर्द में दिखे रोहित
रोहित शर्मा को थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट दया की गेंद पर बाएं घुटने में चोट लगी। इसके बाद उन्होंने अपना गियर उतार दिया और कुर्सी पर बैठ गए। फिजियो ने जब आइस पैक लगाया गया तो रोहित के चेहरे पर दर्द साफ नजर आ रहा था। कुछ देर बाद फिजियो ने रोहित के एक पैर को कुर्सी पर रख दिया ताकि उन्हें आराम मिल सके। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी चोट गंभीर नहीं है और फिजियो सूजन को कम करने के लिए एहतियात बरत रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि वह बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे।
इससे पहले शनिवार को केएल राहुल हाथ में चोट खा बैठे थे। उन्हें भी फिजियो की मदद लेनी पड़ी थी। राहुल को दाएं हाथ में चोट लगी थी और वह असहज नजर आ रहे थे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट एमसीजी में खेला जाना है। यह मुकाबला 26 दिसंबर से शुरू होगा, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पहला मैच पर्थ में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 295 रन से जीता था। फिर ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में 10 विकेट से जीत हासिल कर वापसी की थी। इसके बाद ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ रहा था। अब दोनों टीमें बॉक्सिंग डे टेस्ट में भिड़ने वाली हैं। इससे पहले रोहित और राहुल की चोट भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है।
राहुल ने ओपनिंग करते हुए अच्छी पारियां खेली हैं। उनके बल्ले से पर्थ और ब्रिस्बेन में अर्धशतक निकले। वहीं रोहित को फॉर्म की तलाश है।