logo

ट्रेंडिंग:

मैनचेस्टर में टीम इंडिया करेगी पहले बैटिंग, अंशुल कम्बोज का डेब्यू

चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। टीम इंडिया के लिए अंशुल कम्बोज डेब्यू कर रहे हैं। करुण नायर की जगह साई सुदर्शन की प्लेइंग-XI में वापसी हुई है।

Anshul Kamboj

अंशुल कम्बोज। (Photo Credit: BCCI/X)

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज (23 जुलाई) से मैनचेस्टर में शुरू हुआ। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने के लिए कहा है। टीम इंडिया 3 बदलाव के साथ उतरी है। करुण नायर को प्लेइंग-XI से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह साई सुदर्शन की एंट्री हुई है।

 

एजबेस्टन टेस्ट के हीरो आकाश दीप चोट के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए थे। उन्हें अंशुल कम्बोज ने रिप्लेस किया है। कम्बोज अपना पहला टेस्ट खेलने उतर रहे हैं। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है। इंग्लैंड की टीम में भी एक बदलाव है। चोटिल शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन खेल रहे हैं। लेफ्ट आर्म स्पिनर डॉसन की 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हो रही है।

 

यह भी पढ़ें: 3 साल बाद विदर्भ छोड़ कर्नाटक की टीम में लौटेंगे करुण नायर, मिल गई NOC

 

टॉस हारकर भी खुश हैं शुभमन

भारतीय कप्तान शुभमन गिल लगातार चौथे मैच में टॉस हारे। हालांकि वह इससे परेशान नहीं दिखे। शुभमन ने कहा कि वह उलझन में थे कि टॉस के बाद क्या करना है। ऐसे में टॉस हारना अच्छा है। उन्होंने बताया कि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड की पिच सख्त है और मौसम भी अच्छा है।

 

बेन स्टोक्स ने इस सीरीज में टॉस जीतने के बाद तीसरी बार पहले गेंदबाजी चुनी है। लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने पहले बैटिंग करने का फैसला किया था, जिसमें उन्हें जीत मिली थी। इसके बावजूद अगले ही मैच में उन्होंने रणनीति में बदलाव किया है। बता दें कि ओल्ड ट्रैफर्ड में कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने के बाद मैच नहीं जीत सकी है।

 

यह भी पढ़ें: सीरीज दांव पर, टीम इंडिया को कम करनी होंगी ये बड़ी गलतियां

सीरीज में इंग्लैंड आगे

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान इंग्लैंड 2-1 से आगे। उसने लीड्स और लॉर्ड्स टेस्ट अपने नाम किया था। वहीं भारतीय टीम ने एजबेस्टन टेस्ट में जीत हासिल की थी। शुभमन ब्रिगेड को सीरीज में बने रहने के लिए मैनचेस्टर में हर हाल में जीत जरूरी है।

कौन हैं अंशुल कम्बोज?

24 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलते हैं। उन्होंने पिछले रणजी सीजन में केरल की टीम को अकेले ऑलआउट कर दिया था। यानी उन्होंने पारी में सभी 10 विकेट झटके थे। इसके बाद वह सुर्खियों में आए थे। कम्बोज ने टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों में प्रभावित किया था। वह 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 79 विकेट झटक चुके हैं। कम्बोज IPL में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों का हिस्सा रहे हैं।

 

चौथे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-XI:

भारत - यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कम्बोज, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

 

इंग्लैंड - जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap