लॉर्ड्स टेस्ट में दिखा शुभमन गिल का गुस्सा, अब क्यों हुआ हंगामा?
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन आखिरी ओवर में जमकर ड्रामा हुआ। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली पर समय बर्बाद करने के लिए बुरी तरह से भड़क गए।

शुभमन गिल, Photo Credit: Social Media
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। मुकाबले के तीसरे दिन मामला पूरी तरह से गरमा गया। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली के बीच लड़ाई देखने को मिली। कप्तान शुभमन आमतौर पर शांत रहते हैं लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के आखिरी सेशन में वह काफी गुस्से में नजर आए। जसप्रीत बुमराह के ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाजों की चालाकी पर शुभमन गिल गुस्से में आ गए और उन्होंने क्रॉली से तीखे शब्दों में बात की, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। इस घटना के बाद दोनों तरफ से टिप्पणियां आनी शुरू हो गई।
इंग्लैंड ने भारत को 387 रन पर आउट कर स्कोर बराबर किया और स्टंप्स तक बिना कोई विकेट गंवाए 2 रन बनाए लेकिन बुमराह के पहले ओवर के दौरान मामला पूरी तरह से गरमा गया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने में कुछ ही समय बचा था और टीम इंडिया की कोशिश थी कि ज्यादा से ज्यादा ओवर पूरा करें। इस दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज समय बर्बाद करने लगे और उनकी इस हरकत पर शुभमन गिल भड़क गए।
यह भी पढ़ें: कप्तान शुभमन गिल से अनजाने में हुआ ब्लंडर, ICC के ऐक्शन से इस तरह बचे
Witness the absolute cinema in Test Cricket at Lord's Cricket Ground. Captain Gill on 🔥 pic.twitter.com/GoWQrJOrwo
— 𝕏//adi (@botinlovewithu) July 12, 2025
क्या हुआ था?
इंग्लैंड की दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए पहला ओवर जसप्रीत बुमराह करने आए। बुमराह की पहली गेंद का सामना जैक क्रॉली ने किया। इसके बाद वह समय बर्बाद करने लगे। समय खराब करने के लिए क्रॉली ने चोट का भी बहाना बनाया और जसप्रीत बुमराह को उनके रन-अप पर दो बार रोका। एक बार इसलिए क्योंकि वह तैयार नहीं थे और दूसरी बार उन्होंने साइट स्क्रीन के पीछे हलचल की शिकायत की। इस सब के कारण सिर्फ एक ही मैच खेला जा सका। इससे भारतीय टीम जिस मंशा के साथ गेंदबाजी करने आई थी वह पूरी नहीं हो पाई। इस दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर बिफर गए।
विवाद का वीडियो वायरल
जब इंग्लैंड के बल्लेबाज समय बर्बाद कर रहे थे और क्रॉली ने चोट का बहाना किया तो कप्तान गिल क्रॉली के पास आ गए। गुस्से में उन्होंने क्रॉली से कुछ कहा और हाथों से इशारे भी किए। शुभमन का साथ देने के लिए भारतीय खिलाड़ी क्रॉली के चारों और जमा हो गए। गिल और क्रॉली के बीच कहासुनी हुई। शुभमन गिल ने इंग्लैंड का मजाक उड़ाते हुए इम्पैक्ट प्लेयर वाला इशारा भी किया। इस इशारे से ऐसा लगा कि वह कह रहे हों कि अगर क्रॉली सच में घायल हैं तो उन्हें बदल दो। इस बार क्रॉली ने भी पलटकर जवाब दिया। उनके साथी बेन डकेट भी आ गए। शुभमन गिल और डकेट आमने-सामने खड़े हो गए, जबकि केएल राहुल कुछ बोलकर वहां से चले गए।
DAWGGGG 😭😭😭😭😭😭😭 pic.twitter.com/G8Ud9PjvIW
— ryuk (@PlanetRyuk) July 12, 2025
जानकारों का मानना है कि इस विवाद की पहले से ही संभावना थी क्योंकि जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब अंपायरों ने कई बार बिना वजह ब्रेक्स की इजाजत दी थी। आखिरी में इंग्लैंड ने दिन का सिर्फ एक ओवर खेला और 2 रन बनाकर दोनों खिलाड़ी नाबाद रहे।
विराट से की शुभमन की तुलना
मैच में हुए इस विवाद के बाद इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट की प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने भारतीय कप्तान शुभमन गिल की आलोचना की और कहा कि गिल ने जरूरत से ज्यादा आक्रामक व्यवहार किया। उन्होंने शुभमन गिल की तुलना एक पूर्व भारतीय कप्तान से की। उनका इशारा विराट कोहली की तरफ था। जोनाथन ट्रॉट ने कहा, 'थोड़ा बहुत माइंड गेम ठीक है लेकिन जब आप कप्तान होते हैं तो आपका व्यवहार टीम का माहौल तय करता है। मुझे शुभमन गिल का ऐसा करना पसंद नहीं आया। जब आप इशारे करते हैं और सामने वाले से भिड़ते हैं तो वह सही संदेश नहीं देता।'
उनकी इस प्रतिक्रिया के बाद पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने कहा कि ऐसा लग रहा था जैसे इंग्लैंड आखिरी ओवर खेलना ही नहीं चाहता था। उन्होंने कहा, 'आधी सीरीज पूरी होने के बाद दोनों टीमों में बहुत फर्क नहीं है। इंग्लैंड शायद एक भी ओवर खेलना नहीं चाहता था लेकिन खेलना पड़ा। यहां तक कि जब जोफ्रा आर्चर को विकेट मिला तो वो भी खुश नहीं दिखे। अब अगले दो दिन का खेल देखने लायक होगा।'
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ सिक्सर किंग बने ऋषभ पंत, विव रिचर्ड्स को छोड़ा पीछे
बराबरी पर दोनों टीमें
लॉर्ड्स टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने शानदार 104 रन की पारी खेली। जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने भी अर्धशतक लगाए। इसके जवाब में भारत ने भी 387 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल ने शतक लगाया, जबकि ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने अर्धशतक बनाए। इस तरह दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा। दूसरी पारी में इंग्लैंड को 2 रन की छोटी सी बढ़त मिली है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap