भारतीय टीम के उप-कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का चोट के कारण पांचवें टेस्ट से बाहर होना लगभग कन्फर्म है। ऐसे में सेलेक्टर्स ने तमिलनाडु के विकेटकीपर एन जगदीशन को टीम इंडिया में शामिल करने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबकि, जगदीशन को इंग्लैंड में भारतीय टीम के साथ जुड़ने के लिए कहा गया है।
ऋषभ पंत मैनचेस्टर में जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन (23 जुलाई) चोटिल हो गए थे। उन्होंने भारत की पारी के 68वें ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की फुल गेंद को रिवर्स स्वीप करने का प्रयास किया और मिस कर बैठे। गेंद सीधे जाकर उनके जूते पर जा लगी। पंत दर्द से कराहने लगे।
जब उनका जूता निकाला गया तब उनके पैर से खून निकल रहा था। खड़े हो पाने में असमर्थ पंत को रिटायर हर्ट होना पड़ा। रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कैन के बाद पता चला है कि उनके पैर में फ्रैक्चर है। उनका पांचवें टेस्ट से बाहर होना तय है। BCCI ने मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन अपडेट दिया कि पंत मुकाबले में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। वह जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। पंत की इंजरी को देखते हुए जदीशन को बुलाया गया है। 29 साल के जगदीशन पहली बार भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे।
यह भी पढ़ें: UAE में होगा एशिया कप, भारत-पाकिस्तान मैच पर आया अपडेट
जगदीशन को क्यों मिला मौका?
ऋषभ पंत की चोट की गंभीरता का पता चलने के बाद ईशान किशन को टीम में शामिल किए जाने की संभावना थी। मगर किशन ने सेलेक्टर्स को बताया कि वह एंकल इंजरी से जूझ रहे हैं और उन्हें उबरने में समय लगेगा। केएस भरत भी एक विकल्प थे। हालांकि सेलेक्टर्स उन पर फिर से भरोसा जताने से पीछे हट गए। भरत को 2023-24 के दौरान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मौके मिले थे लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।
इसके बाद सेलेक्टर्स ने जगदीशन की ओर रुख किया। जगदीशन हालिया समय में इंडिया-ए के सेटअप का हिस्सा रहे हैं। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जगदीशन पर पिछले साल से ही सेलेक्टर्स की नजरें थीं। पिछले घरेलू सीजन के दौरान सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन अजीत अगरकर उनका कर्नाटक के खिलाफ रणजी मैच देखने चेन्नई गए थे। इस समय ऋषभ पंत कार दुर्घटना में घायल होने के बाद रिकवर हो रहे थे। बता दें कि जगदीशन आक्रामक बल्लेबाज होने के साथ-साथ विकेट के पीछे भी काफी चपल हैं।
यह भी पढ़ें: खेल को लेकर सरकार का नया बिल क्या है? BCCI पर क्या होगा असर? समझिए
शानदार है जगदीशन का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड
एन जगदीशन ने अब तक 52 फर्स्ट क्लास मैचों में 47.50 की बेहतरीन औसत से 3373 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। रणजी ट्रॉफी में उनके नाम एक तिहरा शतक भी दर्ज है। तमिलनाडु के लिए जगदीशन हर फॉर्मेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं। उन्होंने 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में महज 141 गेंद में 277 रन जड़ दिए थे। 50 ओवर में फॉर्मेट में यह सबसे बड़ी पारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।