भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में श्रेयस अय्यर ने आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। नंबर 4 पर उतरे श्रेयस ने 36 गेंद में 59 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उन्होंने ये पारी उस समय खेली जब टीम इंडिया ने 249 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 19 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे।
श्रेयस ने 30 गेंद में जड़ा अर्धशतक
भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने नई सलामी जोड़ी के साथ उतरी। वनडे डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की। वहीं शुभमन गिल नंबर तीन पर उतरे। विराट कोहली घुटने की चोट के कारण यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह यशस्वी को मौका मिला। हालांकि वह डेब्यू पर कुछ खास नहीं कर सके। यशस्वी के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा।
उन्हें जोफ्रा आर्चर ने विकेटकीपर फिल सॉल्ट के हाथों लपकवाया। यशस्वी ने 22 गेंद 3 चौके की मदद से 15 रन बनाए। अगले ओवर में खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा भी चलते बने। रोहित सिर्फ 2 रन बनाकर साकिब महमूद का शिकार बने। 6 ओवर के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे श्रेयस अय्यर ने आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने लगातार बाउंड्री ठोककर दबाव हटाया और शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम को मुसीबत से बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें: नागपुर में रवींद्र जडेजा ने जो रूट को निपटाया, बना ये रिकॉर्ड
श्रेयस ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो वनडे क्रिकेट में उनकी दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। इससे पहले श्रेयस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2019 में विशाखापट्टनम में 28 गेंद में पचासा जड़ा था। श्रेयस अय्यर अपने छठे वनडे शतक की ओर बढ़ रहे थे मगर जैकब बेथेल ने उनकी पारी पर ब्रेक लगा दी। उन्होंने भले ही सेंचुरी लगाने का सुनहरा मौका गंवा दिया लेकिन गिल के साथ उनकी 94 रन की साझेदारी ने टीम इंडिया को आसान जीत के ट्रैक पर ला दिया है।